Rajasthan News: राजस्थान 10 दिसंबर को जेईसीसी (Jaipur Exhibition & Convention Centre) में पहली बार ‘प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025' आयोजित कर रहा है. इस कार्यक्रम को आयोजित करने का लक्ष्य दुनिया भर में बसे प्रवासी राजस्थानियों (NRRs) को राज्य की विकास यात्रा, निवेश अवसरों और सांस्कृतिक विरासत से जोड़ना है. यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में होने वाला है और राज्य सरकार इसे वार्षिक उत्सव के रूप में देखने की तैयारी में है.
राज्यपाल कटारिया और केंद्रीय मंत्री गोयल भी आएंगे
उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का मुख्य उद्बोधन होगा. मंच पर राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मौजूद रहेंगे. समारोह की शुरुआत ‘प्रगति पथ' प्रदर्शनी से होगी, जो वर्तमान सरकार के कार्यकाल की विकास यात्राओं को दिखाएगी.
उद्योग जगत की कई दिग्गज हस्तियां रहेंगी मौजूद
इस कार्यक्रम में शामिल होने वाली उद्योग जगत की दिग्गज हस्तियां में अनिल अग्रवाल (वेदांता), अजय पीरामल (पीरामल ग्रुप) और प्रवीर सिन्हा (सीईओ व एमडी, टाटा पावर) का नाम सबसे ऊपर है. ये सभी राजस्थान में निवेश, बदलते औद्योगिक माहौल और सरकार द्वारा किए जा रहे सुधारों पर अपने विचार साझा करेंगे.
इस दौरान ₹1 लाख करोड़ से अधिक निवेश प्रस्तावों (MoUs) की ग्राउंडब्रेकिंग रिपोर्ट पेश होने की संभावना है. राज्य सरकार के अनुसार, इससे Rising Rajasthan Global Investment Summit 2024 के बाद धरातल पर उतर चुकी परियोजनाओं का कुल मूल्य ₹8 लाख करोड़ तक पहुंच सकता है. इसी मौके पर “Commitment in Action” कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी प्रस्तावित है.
सेक्टोरल सेशंस, 7 प्रमुख क्षेत्रों में चर्चा
दोपहर के बाद सात सेक्टोरल सत्र होंगे—रिन्यूएबल एनर्जी, पर्यटन, शिक्षा, उद्योग, स्वास्थ्य, जल संसाधन और खनन. कार्यक्रम का आधिकारिक शेड्यूल उद्घाटन (11:00–13:00), लंच (13:00–14:00) और समानांतर सत्र (14:15–18:30) के बाद सांस्कृतिक संध्या (19:00) और डिनर (19:45) का प्रावधान दिखाता है.
ओपन हाउस/राउंडटेबल और सम्मान
दिन भर में प्रवासी राजस्थानियों के साथ डायलॉग/ओपन हाउस सत्र रखा गया है, जहां निवेश के अवसरों और सहयोग पर खुली चर्चा होगी. साथ ही ‘प्रवासी राजस्थानी सम्मान' देकर विशिष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले प्रवासियों को सम्मानित किया जाएगा.
मुख्य सचिव के संबोधन से होगा समापन
सत्र का समापन राजस्थान के मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास के संबोधन से होगा. समापन के वक्त शाम को सांस्कृतिक रंगों की छटा दिखेगी. घूमर और कालबेलिया जैसे पारंपरिक नृत्यों और फ्यूजन परफॉर्मेंस के जरिए राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत किया जाएगा. रिपोर्टों के अनुसार, कार्यक्रम के लिए हजारों प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है और राज्य सरकार इसे वैश्विक जुड़ाव के बड़े मंच के रूप में पेश कर रही है.
ये भी पढ़ें:- "गोवा नाइट क्लब के मालिक IndiGo फ्लाइट से थाईलैंड भाग गए", बेनीवाल बोले- सरकार जवाब दे
LIVE TV देखें