विज्ञापन

Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ के लिए उदयपुर से स्पेशल ट्रेन, 20-28 हजार रुपए में 6 दिन का पैकेज

Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में गंगा स्‍नान करने के ल‍िए IRTCTC एक पैकेज जारी क‍िया है. पैकेज की बुकिंग सुविधा IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com पर  उपलब्ध है. व्हाट्सप्प नंबर  9001094705, 8595930998, 8595930997 पर से भी जानकारी म‍िल जाएगी

Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ के लिए उदयपुर से स्पेशल ट्रेन, 20-28 हजार रुपए में 6 दिन का पैकेज

Prayagraj Mahakumbh 2025:   उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में संगम स्‍नान के ल‍िए आईआरसीटीसी राजस्थान से एक स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. यह ट्रेन उदयपुर से चलेगी, जिसमें 20 से 28 हजार  रुपए में 6 दिन का पैकेज मिलेगा. IRCTC के संयुक्त महाप्रबंधक योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि महाकुंभ तीर्थ यात्रा का एक प्लान जारी किया है. यह यात्रा यात्रियों के महाकुंभ को लेकर उत्साह को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है. 

24 जनवरी को उदयपुर से चलेगी ट्रेन  

ट्रेन 24 जनवरी को उदयपुर से रवाना होकर चित्तौड़गढ़, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, अलवर, मथुरा, आगरा से होते हुए काशी विश्वनाथ-वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या जाएगी. इस यात्रा में यात्रियों को कुंभ त्रिवेणी संगम, काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन, हनुमान मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमानगढ़ी के दर्शन करवाए जाएंगे. ट्रेन में भोजन से लेकर तीर्थ स्थल के दर्शन तक की सुविधाएं प्रदान की जाएगी. 

Latest and Breaking News on NDTV

अलग-अलग श्रेणियां में होगी बुकिंग

उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए दो अलग-अलग श्रेणी तैयार की गई है, इसमें स्टैंडर्ड श्रेणी के लिए 28 हजार 3 सौ 40 रुपए प्रति व्यक्ति किराया है. इसमें एसी ट्रेन के अलावा एसी आवास और बस की सुविधा मिलेगी. इकोनॉमी स्लीपर श्रेणी के लिए किराया 20 हजार 3 सौ 75 रुपए  रखा गया है, जिसमे यात्रा, आवास आदि नॉन-एसी सुविधाएं होंगी. दोनों ही श्रेणियां में कंफर्म बर्थ के साथ-साथ होटल आवास, खानपान सेवा, ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

24 को उदयपुर निकलेंगे, 29 को वापसी

उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को उदयपुर से ट्रेन रवाना होगी जो आगरा होते हुए 25 जनवरी को बनारस पहुंचेगी. यहां पर यात्रियों को गंगा आरती के दर्शन करवाए जायेंगे. रात्रि विश्राम बनारस में रहेगा. 26 जनवरी को नाश्ते के बाद बस के द्वारा यात्रियों को प्रयागराज के लिए रवाना किया जाएगा. प्रयागराज में पहुंचने के बाद यात्रियों के लिए महाकुम्भ ग्राम मे टेंट में आवास, भोजन की व्यवस्था रहेगी.

27 जनवरी को वाराणसी भेजा जाएगा

भोजन के बाद यात्रियों को कुंभ के लिए भेजा जाएगा. 27  जनवरी को वाराणसी के लिए भेजा जाएगा. यहां पर यात्रियों को काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन, हनुमान मंदिर और तुलसी मानस मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे. 28 जनवरी को ट्रेन के द्वारा अयोध्या ले जाया जाएगा और राम जन्मभूमि व हनुमान गढ़ी के दर्शन के बाद यात्रियों को लेकर ट्रेन वापस रवाना होगी और 29 जनवरी को वापस उदयपुर पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें: ''किरोड़ी गलत तो उन पर हो FIR'' इंटेलिजेंस रिपोर्ट पर डोटासरा बोले- CM ने कबूतर की तरह आंखें बंद कर रखी हैं


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close