Mahakumbh 2025: महाकुंभ में राजस्‍थान से 20 लाख स्‍टील की थाली और कपड़े के थैले भेजे जाएंगे, गंगा को शुद्ध करने का देंगे संदेश 

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ 2025 आज पौष पूर्ण‍िमा से शुरू हो गया. अजमरे से महाकुंभ में स्‍टील की थाली और कपड़े के थैले भेजे जाएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में नद‍ियों को स्‍वच्छ बनाए रखने के ल‍िए अजमेर की राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक पर्यावरण गत‍िव‍िध‍ि 'एक थैला एक थाली'अभियान की शुरुआत करने जा रहा है. अजमेर शहर से 10 हजार स्‍टील की थाली और कपड़े के थैले भेज जाएंगे. पूरे राजस्‍थान में लगभग  15 से 20 लाख स्‍टील की थाली भेजी जाएगी. प्‍लास्‍टि‍क की थैल‍ियों का कम इस्‍तेमाल हो, इसका प्रयास करेंगे.  इसका प्रयोग इस हरित कुंभ के लिए किया है. ये थैले लंबे समय तक खराब भी नहीं होंगे. गंगा नदी शुद्ध रहे, और पर्यावरण की दृष्टि से एक अच्छा माहौल सभी देशवासियों को मिले. इसके ल‍िए यह पहल क‍िया गया है. 

आज से महाकुंभ शुरू 

आज से शुरू हुआ महाकुंभ 45 द‍िनों तक चलेगा. 26 फरवरी को महाश‍िवरात्रि‍ के द‍िन समापन होगा. महाकुंभ में 40 करोड़ से अध‍िक श्रद्धालुओं के संगम में डुबकी लगाने के अनुमान हैं. आज पौष पूर्ण‍िमा पर  संगम तट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ गया. लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में स्नान करने पहुंचे. देश-व‍िदेश से आए श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. सीएम योगी आद‍ित्‍यानाथ ने पौष पूर्ण‍िमा पर बधाई दी. उन्होंने ल‍िखा, जहां संस्कृतियों का संगम भी है, श्रद्धा और समरसता का समागम भी है. 'अनेकता में एकता' का संदेश देता महाकुम्भ-2025, प्रयागराज मानवता के कल्याण के साथ ही सनातन से साक्षात्कार करा रहा है. 

Advertisement

राजस्‍थान से स्‍टील की थाली और कपड़े के थैले भेजे जाएंगे.

पीएम मोदी ने दी बधाई 

पीएम मोदी ने भी बधाई दी. उन्होंने ल‍िखा, "पौष पूर्णिमा पर पवित्र स्नान के साथ ही आज से प्रयागराज की पुण्यभूमि पर महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है. हमारी आस्था और संस्कृति से जुड़े इस दिव्य अवसर पर मैं सभी श्रद्धालुओं का हृदय से वंदन और अभिनंदन करता हूं. भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का यह विराट उत्सव आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे, यही कामना है. 

Advertisement

Advertisement

पूर्व सीएम गहलोत ने भी क‍िया ट्वीट 

राजस्‍थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी ट्वीट क‍िया. उन्होंने ल‍िखा, "तीर्थराज प्रयागराज में आस्था के महापर्व पवित्र महाकुंभ के शुभारंभ के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं. यह अलौकिक  महाकुंभ सभी तीर्थयात्रियों के आध्यात्मिक जीवन को और समृद्ध करे यही कामना करता हूं."

यह भी पढ़ें: आज से महाकुंभ शुरू, ब्राजील से आया श्रद्धालु बोला-मोक्ष की खोज कर रहा हूं