जोधपुर के पाल रोड आरती नगर आश्रम में प्रेम बाईसा की मौत के बाद पिछले 3 दिनों से सन्नाटा पसरा हुआ है. फिलहाल आश्रम के भीतर किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. तीन मंजिला इस आश्रम के बाहर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, और पूरे परिसर पर नजर रखी जा रही है.
आश्रम पूरी तरह से बंद
यही वह आश्रम है, जहां से बुधवार शाम प्रेम बाईसा की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. घटना के बाद से आश्रम पूरी तरह बंद है, और पुलिस जांच के दायरे में है. जानकारी के अनुसार, यह आश्रम करीब एक साल पहले ही बना था. आश्रम के शुभारंभ के दौरान बाबा रामदेव और शंकराचार्य सहित संत समाज के कई प्रमुख चेहरे भी यहां पहुंचे थे. उस समय आश्रम को लेकर काफी चर्चा हुई थी.
आश्रम के बाहर पुलिस फोर्स तैनात है.
सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा
पुलिस जांच में एक अहम तथ्य सामने आया है कि आश्रम में CCTV कैमरों की वायरिंग तो की गई थी, लेकिन कैमरे कभी लगाए ही नहीं गए. इसे जांच के नजरिए से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पुलिस आश्रम से जुड़े इस पहलू की भी बारीकी से पड़ताल कर रही है.
कई अहम साक्ष्य जुटाए
फिलहाल आश्रम से जुड़े किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. पुलिस ने शुरुआती जांच के दौरान आश्रम परिसर से कई अहम साक्ष्य जुटाए हैं, जिनकी गहन जांच की जा रही है. पूरे मामले को लेकर पुलिस हर पहलू से जांच आगे बढ़ा रही है.
यह भी पढ़ें: चेहरे पर मास्क, पुलिसकर्मियों ने दोनों हाथ पकड़े, सोनम वांगचुक को ऐसे लाया गया जोधपुर AIIMS