राजस्थान में शिक्षा विभाग में ट्रांसफर और प्रमोशन की तैयारी शुरू, मदन दिलावर ने कहा- जमे अधिकारियों का होगा तबादला

राजस्थान में शिक्षा विभाग में जल्द ही तबादला और प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. मदन दिलावर ने इस बारे में ऐलान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Teacher Transfer Promotion: राजस्थान में शिक्षा विभाग के कर्मचारी और अधिकारी लंबे समय से ट्रांसफर और प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब इसकी तैयारी शुरू हो गई है. प्रदेश में जल्द ही थर्ड ग्रेड शिक्षकों को जल्द प्रमोशन मिलेगा. जबकि अधिकारियों का ट्रांसफर किया जाएगा. इस मामले में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार (10 अप्रैल) को इस बारे में ऐलान किया है. जिसमें उन्होंने शिक्षा विभाग में प्रमोशन और ट्रांसफर करने की बात कही. 

राजस्थान में लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे ग्रेड थर्ड शिक्षकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने ऐलान किया कि थर्ड ग्रेड टीचर्स के प्रमोशन अब शीघ्र ही किए जाएंगे.

वर्षों से जमे अधिकारियों का होगा तबादला

मंत्री दिलावर ने बैठक में शिक्षकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से ले रही है और समाधान की दिशा में तेजी से कदम उठा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि वर्षों से एक ही पद पर जमे अधिकारियों का तबादला भी शीघ्र किया जाएगा, जिससे प्रशासनिक गतिशीलता सुनिश्चित हो सके. उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों की सभी जायज़ मांगो पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर रही है और उन्हें निराश नहीं किया जाएगा.

मंत्री दिलावर ने स्पष्ट किया कि लम्बे समय से एक ही पद पर जमे अधिकारियों के तबादले भी शीघ्र किए जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार शिक्षकों की समस्याओं और ज़मीनी चुनौतियों को समझती है और जल्द ही सकारात्मक निर्णय लेकर उन्हें राहत देगी.

Advertisement

शिक्षा मंत्री के इस ऐलान से प्रदेश भर के शिक्षकों में उत्साह है और वे अब जल्द ही पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः सीएम भजनलाल शर्मा की अधिकारियों को दी बड़ी चेतावनी, 15 मई तक का दिया अल्टीमेटम... वरना नपेंगे जिम्मेदार

Advertisement