राजस्थान में रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों पर एक्शन की तैयारी! आज शाम 5 बजे CM करेंगे हाईलेवल मीटिंग

Rajasthan CM Meeting: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज राजधानी जयपुर में तीन बड़ी बैठक करने वाले हैं, जिसके बाद महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बैठकों का सिलसिला 1:45 बजे शुरू हो जाएगा. (फाइल फोटो)

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पर आज शाम 5 बजे बड़ी बैठक होने वाली है, जिसमें अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को प्रदेश से बाहर निकालने पर सहमति बन सकती है. अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान विस्थापितों की वापसी के बीच यह बड़ा फैसला होगा. इस मीटिंग में गृह विभाग और सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेने वाले हैं, जो सीएम शर्मा को राज्य में घुसपैठ की स्थिति, कार्रवाई की प्रगति और आगे की रणनीति की जानकारी देंगे.

109 पाकिस्तानी नागरिक वापस भेजे गए

दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने 48 घंटे के अंदर सभी पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने के लिए आदेश दिए थे. इसी के चलते हाल के सप्ताहों में, वीजा पर भारत में प्रवेश करने वाले 109 पाकिस्तानी नागरिकों को राजस्थान से वापस पाकिस्तान भेज दिया गया है. इसके बाद गृह मंत्रालय ने भारत में रहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों के लिए डिपार्चर रिक्वायरमेंट के संबंध में नए दिशानिर्देश जारी कर दिए. गृह मंत्रालय के संशोधित आदेश के अनुसार, एलटीवी रखने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को अब देश छोड़ने की आवश्यकता नहीं है. इस आदेश के बाद 841 पाकिस्तानी अल्पसंख्यक नागरिकों ने राजस्थान में लॉन्ग टर्म वीजा के लिए अप्लाई किया है.

Advertisement

3 दिन में 362 LTV आवेदन को मिली मंजूरी

भारतीय नागरिकों से विवाहित और लॉन्ग टर्म वीजा पर रहने वाली मुस्लिम महिलाओं को अब पाकिस्तान लौटने की आवश्यकता नहीं है. इसके अलावा, जिन लोगों ने गृह मंत्रालय या जिला कलेक्टर कार्यालय के जरिए भारतीय नागरिकता हासिल की है, उन्हें FRO में अपना नागरिकता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा, ताकि उनके रिकॉर्ड अपडेट किए जा सकें. इसके लिए जोधपुर एफआरओ ने पंजीकरण और एलटीवी आवेदन प्रक्रिया के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है, जिसके तहत पिछले तीन दिनों में 362 एलटीवी आवेदनों को मंजूरी दी गई है.

Advertisement

बिजली की बढ़ती मांग की समीक्षा

इसके बाद शाम 6 बजे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे. इस बैठक में गर्मी के मौसम में बिजली की बढ़ती मांग, आपूर्ति की स्थिरता और रिनवेबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स की स्थिति की समीक्षा की जाएगी. इससे पहले दोपहर करीब 1:45 बजे, मुख्यमंत्री शर्मा का एशियाई विकास बैंक (ADB) के अधिकारियों के साथ शिष्टाचार भेंट और बैठक का कार्यक्रम प्रस्तावित है. इस दौरान प्रदेश में ADB की संचालित परियोजनाओं और भविष्य के सहयोग को लेकर चर्चा की जानी संभव है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- "मेरे ऊपर हमला हुआ तो कौन ज‍िम्‍मेदार होगा"? बेनीवाल बोले- 11 साल से हथियार थाने में जमा

ये VIDEO भी देखें