Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) आज एक ऐतिहासिक आध्यात्मिक संगम की गवाह बनने जा रही है. देश की प्रथम नागरिक, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज जयपुर के नींदड़ (President Droupadi Murmu Neendar Visit) पहुंच रही हैं. मौका है जगदगुरु रामभद्राचार्य का जन्मदिन (Jagadguru Rambhadracharya Birthday) और वहां चल रहा भव्य 1008 कुण्डीय हनुमत महायज्ञ (1008 Kundiya Hanuman Mahayagya). इस दौरे को लेकर गुलाबी नगरी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
सीएम भजनलाल भी रहेंगे मौजूद
आज 16 जनवरी को जगदगुरु रामभद्राचार्य का जन्मदिन है. इस खास अवसर पर राष्ट्रपति मुर्मू विशेष रूप से उनका आशीर्वाद लेने और नींदड़ में चल रहे राम कथा महोत्सव में शामिल होने आ रही हैं. राष्ट्रपति जगदगुरु के सानिध्य में चल रही रामकथा का श्रवण करेंगी. नींदड़ में आयोजित 1008 श्री हनुमत महायज्ञ में भी राष्ट्रपति की गरिमामय उपस्थिति रहेगी. प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी इस दौरान राष्ट्रपति के साथ कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
।। नमो राघवाय ।।
— Jagadguru Rambhadracharya Ji (Official) (@JagadguruJi) January 16, 2026
पूज्यपाद जगद्गुरु जी द्वारा राष्ट्रवंदना के विराट अनुष्ठान की पूर्णाहुति के अवसर पर भारत की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू जी का आगमन।
जयपुर की पावन धरा आपका हार्दिक अभिनंदन है। pic.twitter.com/dvraqLyphq
मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम: कब और कहां?
राष्ट्रपति का यह दौरा संक्षिप्त लेकिन बेहद महत्वपूर्ण है. सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है. राष्ट्रपति मुर्मू दोपहर 1 बजे के बाद जयपुर पहुंचेंगी. एयरपोर्ट से वे नींदड़ में रामभद्राचार्य से मुलाकात करेंगी और कथा में शिरकत करेंगी. शाम करीब 5:00 बजे राष्ट्रपति का जयपुर से वापस दिल्ली लौटने का कार्यक्रम प्रस्तावित है.
नींदड़ बना 'लघु अयोध्या', गूंज रहे मंत्र
बताते चलें कि जयपुर का नींदड़ इलाका इन दिनों पूरी तरह राममय हो चुका है. महायज्ञ की आहुतियों और जगदगुरु की वाणी से पूरा वातावरण ऊर्जामय है. राष्ट्रपति के आगमन की सूचना के बाद श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है. प्रशासन ने इस 'वीवीआईपी' मूवमेंट को देखते हुए 'नो-फ्लाई जोन' और ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है.
राष्ट्रपति के दौरे से आज किन रास्तों पर रहेगा पहरा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर आज जयपुर की सड़कों पर सुरक्षा का कड़ा पहरा है. जयपुर पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, एयरपोर्ट रोड, जेएलएन (JLN) मार्ग, सिविल लाइंस और सीकर रोड जैसे प्रमुख रास्तों पर दोपहर से शाम तक यातायात का भारी दबाव रहेगा. खासकर नींदड़ (हरमाड़ा) क्षेत्र में वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है, जिसके चलते अजमेर-सीकर एक्सप्रेसवे और उससे सटे लिंक रोड्स पर आवाजाही प्रभावित हो सकती है. आमजन को सलाह दी गई है कि वे जाम से बचने के लिए इन रूटों का वैकल्पिक मार्ग चुनें और अति आवश्यक होने पर ही इन क्षेत्रों की ओर रुख करें.
16 जनवरी, 2026 को हरमाडा, जयपुर में आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रम हेतु आमजन की सुविधा हेतु विशेष यातायात व्यवस्था सूचना।
— Jaipur Police (@jaipur_police) January 15, 2026
कृपया वैकल्पिक मार्ग अपनाएं एवं यातायात व पार्किंग निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें।#TrafficAlert #JaipurPolice pic.twitter.com/aSrS47CZ7e
ये भी पढ़ें:- शौर्य संध्या पर भारत के वीरों को ड्रोन शो से किया नमन, राजनाथ सिंह बोले- ‘ऑपरेशन सिंदूर' अभी खत्म नहीं हुआ
LIVE TV