Rajasthan Mandi: राजस्थान में सरसों, मूंग और चना के दाम हुए बदलाव, जानें मंडी का ताजा भाव

Rajasthan Mandi 3 jun: राजस्थान में सरसों, मूंग, मोठ, अलसी, तारामीरा, ईसबगोल और सोयाबीन फसलों के दाम में बदलाव हुए हैं. आइए जानते हैं फसलों के ताजा मंडी के भाव क्या हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan Mandi 3 jun: सरसों, मूंग, मेथी, धनिया, उड़द और अलसी के दाम बढ़े हैं. राजस्थान की मंडियों में फसलों की आवक तेजी से रहा है. राजस्थान के मंडी में फसलों के  में उतार-चढ़ाव की रिपोर्ट घर बैठे जान सकते हैं.  


राजस्थान मंडी भाव 

श्री गंगानगर अनाज मंडी भाव 3 जून 2023: गेहूं 2173-2283 आवक 2500 क्विंटल, जौ 1640-1768 आवक 600 क्विंटल, जौ पेप्सी 1916 आवक 60 क्विंटल, सरसों 4200-4800 आवक 2000 क्विंटल, चना 4400-4800 आवक 200 क्विंटल, ग्वार 4825-5197 आवक 200 क्विंटल की रही. 

नोहर अनाज मंडी भाव

ग्वार 5100-5275 रुपए, सरसों 4400-4840 रुपए, चना 4510-4755 रुपए, अरंडी 5200-5539 रुपए, गेहूं 2180-2225 रुपए, मूंग 5800-6350 रुपए प्रति क्विंटल का रहा. 


केसरी सिंहपुर मंडी

कनक 2131-2371 रुपये, सरसों 4168-4600 रुपये, चना 4400-4593 रुपये, जो 1588-1621 रुपये प्रति क्विंटल का रहा. 

जैतसर मण्डी

गेहूं 2101 से 2210 रुपये, सरसों 4141 से 4614 रुपये, ग्वार 5131 से 5200 रुपये, जौ 1521 रुपये प्रति क्विंटल का रहा. 

Advertisement

डिस्क्लेकर : ये सभी अनाज  मंडियों के भाव हमने व्यापारियों और अन्य मिडिया स्त्रोत से  लिए हैं. कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पहले मंडी समिति से प्राइस की पुष्टि अवश्य कर लें.  किसी भी प्रकार का व्यापार अपने विवेक से करें.