PM modi watch: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'वोकल फॉर लोकल' और 'मेक इन इंडिया' मुहिम अब एक खास अंदाज में रंग ला रही है. हाल ही में प्रधानमंत्री की कलाई पर बंधी एक अनूठी घड़ी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. यह घड़ी स्वदेशी भावना और भारतीय शिल्प कौशल का प्रतीक है, जिसे जयपुर वॉच कंपनी ने तैयार किया है और इसका नाम 'बाघ' रखा गया है.
घड़ी में लगा है 1947 का सिक्का
यह वही घड़ी है जिसके डायल में 1947 का एक रुपये का दुर्लभ सिक्का लगा हुआ है. इसे जयपुर वॉच कंपनी ने बनाया है. कंपनी ने इसका नाम 'बाघ' रखा है. इसका डिजाइन भारत की आजादी, मेक इन इंडिया और वोकल फॉर लोकल की सोच पर तैयार किया गया है.
मेक इन इंडिया की भावना को दिखाती है मुहिम
घड़ी की बॉडी 43 mm स्टेनलेस स्टील से बनी है. इसमें जापानी मियोटा मूवमेंट लगा है. इसके डायल पर 1947 का एक रुपये का सिक्का है, जिसे ब्रिटिश राज के दौरान ढाला गया आखिरी सिक्का माना जाता है.यह सिक्का 1946 और 1947 के दूसरे हाफ में ही ढाला गया था. घड़ी पर बना चलता हुआ बाघ आज़ाद भारत के सफ़र और मेक इन इंडिया की भावना को दिखाता है. रोमन बाघ की कीमत लगभग 55,000 रुपये से 60,000 रुपये के बीच है.
चार वेरिएंट बाजार में हैं उपलब्ध
इस मॉडल के चार वेरिएंट बाजार में उपलब्ध हैं. गोल्डन और सिल्वर केस के साथ रोमन और देवनागरी अंकों के विकल्प मिलते हैं.घड़ी में नीलमणि क्रिस्टल और एंटी रिफ्लेक्टिव कोटिंग लगाई गई है. बैक साइड से मशीनरी साफ दिखाई देती है.यह पांच एटीएम तक वॉटर रेजिस्टेंट है.
75वां स्वतंत्रता दिवस पर की गई थी लॉन्च
जयपुर वॉच कंपनी के फाउंडर गौरव मेहता ने घड़ी के पीछे का आइडिया समझाते हुए कहा, "यह घड़ी भारतीय कला से प्रेरित है. इसे 2022 में बनाया गया था, जब देश अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा था. हम बस 1947 के सिक्के को हाईलाइट करना चाहते थे जिसका इस्तेमाल हमने इस घड़ी में किया है." प्रधानमंत्री के इसे पहनने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा अचानक बढ़ गई. अमिताभ बच्चन और एड शीरन पहले भी उनके ब्रांड की घड़ियां पहन चुके हैं.