Narendra Modi Rajasthan Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज , गुरुवार (25 सितंबर) को राजस्थान के अहम दौरे पर आने वाले हैं. पीएम मोदी राजस्थान में बांसवाड़ा पहुंचने वाले हैं. यह दौरा काफी अहम क्योंकि यह आदिवासी बहुल क्षेत्र में होने वाला है. वहीं पीएम मोदी राजस्थान को कई बड़ी सौगात देने वाले हैं. जो राष्ट्रीय दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है. पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान के बांसवाड़ा पहुंचेंगे जहां वह 2800 मेगावाट के एक परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखेंगे. यह परमाणु ऊर्जा परियोजना रावतभाटा यूनिट के बाद दूसरी है और यह देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की लक्ष्यों की ओर एक बड़ा कदम है.
बता दें, राजस्थान देश का शीर्ष सौर ऊर्जा उत्पादक राज्य है. देश की आधी सौर ऊर्जा उत्पादन राजस्थान से होती है. परमाणु ऊर्जा संयंत्र के छह वर्षों में संचालन शुरू होने के साथ, राजस्थान 2047 तक देश के ऊर्जा लक्ष्यों को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाएगा.
पीएम मोदी का क्या होगा कार्यक्रम
- प्रधानमंत्री 50 कुसुम योजना लाभार्थियों से मुलाकात करेंगे
- 2800 मेगावाट मही बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना
- 590 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना
- 15.5 गीगावाट ट्रांसमिशन लाइनें
- सड़कें, फ्लाईओवर का उद्घाटन
- बीकानेर से दिल्ली तक वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी
- जोधपुर से दिल्ली तक एक और वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी
- चित्तौड़गढ़ से उदयपुर तक एक एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित मिनट टू मिनट कार्यक्रम
दोप. 12.35 बजे - पहुंच, उदयपुर एयरपोर्ट
दोप. 12.40 बजे - प्रस्थान, उदयपुर एयरपोर्ट
दोप. 01.30 बजे - माही हेलिपैड, बांसवाड़ा
दोप. 01.35 बजे - प्रस्थान, माही हेलिपैड, बांसवाड़ा
दोप. 01.40 बजे - पहुंच, कार्यक्रम स्थल
दोप. 01.45 से 03.35 बजे -
विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण
अप. 03.40 बजे - पहुंच, माही हेलिपैड
अप. 03.45 बजे - प्रस्थान, माही हेलिपैड, बांसवाड़ा
सायं 04.35 बजे - पहुंच, उदयपुर एयरपोर्ट
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का प्रस्तावित मिनट टू मिनट कार्यक्रम
प्रातः 08.30 बजे - प्रस्थान, जयपुर एयरपोर्ट
प्रातः 09.30 बजे - पहुंच, तलवाड़ा हवाईपट्टी, बांसवाड़ा
प्रातः 09.35 बजे - प्रस्थान, तलवाड़ा हवाईपट्टी
प्रातः 09.45 बजे - पहुंच, हैलीपेड, नापला, छोटी सरवन
प्रातः 09.45 से 01.30 बजे - रिजर्व - नापला/माही हैलीपेड
दोप. 01.35 बजे - प्रस्थान, माही हैलीपेड
दोप. 01.40 बजे - पहुंच, माही बांसवाड़ा एटॉमिक पावर प्रोजेक्ट, नापला, छोटी सरवन
दोप. 01.45 से 03.35 बजे - प्रधानमंत्री जी द्वारा'प्रधानमंत्री कुसुम' लाभार्थियों से संवाद एवं विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन
स्थान-माही बांसवाड़ा एटॉमिक पावर प्रोजेक्ट, नापला
अप. 03.35 बजे - प्रस्थान, कार्यक्रम स्थल
अप. 03.40 बजे - पहुंच, माही हैलीपेड
अप. 03.50 बजे - प्रस्थान, माही हैलीपेड
अप. 03.55 बजे - पहुंच, हैलीपेड, नापला, छोटी सरवन
सायं 04.00 बजे - प्रस्थान, हैलीपेड, नापला
सायं 04.10 बजे - पहुंच, हैलीपेड, त्रिपुरा सुन्दरी, उमराई, जिला बांसवाड़ा
सायं 04.10 से 04.40 बजे - दर्शन एवं पूजा त्रिपुरा सुन्दरी मन्दिर
सायं 04.40 बजे - प्रस्थान, हैलीपेड, त्रिपुरा सुन्दरी
सायं 04.45 बजे - पहुंच, तलवाड़ा हवाईपट्टी, बांसवाड़ा
सायं 04.50 बजे - प्रस्थान, तलवाड़ा हवाईपट्टी
सायं 05.50 बजे - पहुंच, जयपुर एयरपोर्ट