परिवार के साथ रणथंभौर में प्रियंका गांधी ने देखी बाघों की अठखेलियां, मीडिया के कैमरों बचतीं नज़र आईं

पार्क भ्रमण पर आते-जाते वक्त प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके परिजन गणेश धाम पर मीडिया से बचने के लिए चेहरा छुपाते दिखाई दिए. मीडिया के कैमरों से बचने के लिए वाड्रा परिवार के लोगों ने अपना चेहरा छिपाने का भरसक प्रयास किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रणथंभौर नेशनल पार्क में प्रियंका गांधी अपने परिवार के साथ

Sawai Madhopur News: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा अपने परिवार के साथ इन दिनों सवाई माधोपुर में हैं. जहाँ आज उन्होंने परिवार के साथ शाम की पारी में रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण कर बाघों सहित अन्य वन्यजीवों की स्वच्छंद अठखेलियां देखीं. प्रियंका गांधी वाड्रा अपने पति रॉबर्ट वाड्रा, पुत्र रेहान उनकी की मंगेतर अवीवा बेग, पुत्री मिराया वाड्रा सहित अपने अन्य दोस्तों और मेहमानों के साथ चार अलग-अलग खुली जिप्सियों में सवार होकर रणथंभौर नेशनल पार्क भ्रमण पर गईं और रणथंभौर नेशनल पार्क में टाइगर सफारी का लुत्फ उठाया.

पार्क भ्रमण के दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और परिजन व मेहमान कड़ाके की ठंड के चलते सिर पर टोपा और मास्क लगाए नजर आए. पार्क भ्रमण पर आते-जाते वक्त प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके परिजन गणेश धाम पर मीडिया से बचने के लिए चेहरा छुपाते दिखाई दिए. मीडिया के कैमरों से बचने के लिए वाड्रा परिवार के लोगों ने अपना चेहरा छिपाने का भरसक प्रयास किया.

पुलिस सुरक्षा की कड़ी सुरक्षा में निकला काफ़िला 

वाड्रा परिवार का काफिला पुलिस सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था में रणथंभौर स्थित होटल शेरबाग से निकला, जहां वे पुछले तीन दिनों से ठहरे हुए हैं. होटल से निकलने के बाद प्रियंका गांधी के काफिले में सवार अन्य वाहन रणथंभौर के मुख्य प्रवेश द्वार गणेश धाम पर रुक गए और चार अलग-अलग खुली जिप्सियों में सवार वाड्रा परिवार और उनके मेहमान तथा दोस्त रणथंभौर नेशनल पार्क भ्रमण के लिए निकल गए.

राहुल गांधी दिल्ली हुए रवाना 

वाड्रा परिवार ने करीब तीन घंटे तक रणथंभौर में टाइगर सफारी का लुत्फ उठाया. टाइगर सफारी के दौरान वाड्रा परिवार को रणथंभौर के जोन नंबर तीन में बाघिन रिद्धि टी-124 के दोनों टाइगर शावकों की अठखेलियाँ देखने को मिलीं, जिन्हें देखकर प्रियंका गांधी वाड्रा, रॉबर्ट वाड्रा व उनके बच्चों सहित सभी मेहमान खासा रोमांचित नजर आए. टाइगर सफारी का लुत्फ उठाने के बाद वाड्रा परिवार कड़ी सुरक्षा के बीच वापस होटल शेरबाग पहुँचा, जहाँ वे रात्रि विश्राम करेंगे.

Advertisement

बताया जा रहा है कि वाड्रा परिवार कल शुक्रवार को दिल्ली के लिए रवाना होगा. जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी आज अल सुबह ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे, ऐसे में राहुल गांधी ने रणथंभौर में टाइगर सफारी नहीं की और महज वाड्रा परिवार ने ही रणथंभौर में टाइगर सफारी का लुत्फ उठाया.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में जिलों और तहसीलों में तबादलों पर लगी रोक, जनगणना की वजह से प्रशासनिक यूनिट फ्रीज