Pushkar: पुष्कर में खुदाई के दौरान बड़ा हादसा, मिट्टी ढहने से मजदूर दबा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Rajasthan News: आज दोपहर करीब 12 बजे अचानक मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा, जिससे शंकर उसमें दब गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Pushkar worker buried under soil collapse: पुष्कर के तिलोरा रोड़ स्थित राजश्री होटल के पीछे गुर्जरों की ढाणी में बड़ा हादसा हो गया. आज (14 जुलाई) पानी के लिए गहरा गड्ढा की खुदाई के दौरान मिट्टी ढह गई, जिससे 1 मजदूर मलबे में दब गया. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही थानाधिकारी विक्रम राठौड़ पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. साथ ही ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे मजदूर को बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए गए. जेसीबी मशीन की सहायता से खुदाई कर मजदूर को सुरक्षित निकालने की कोशिश जारी है.

अन्य मजदूर पीछे हटे, एक दब गया

मजदूर की पहचान शंकर कुमावत निवासी सर्वेश्वर नगर के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि शंकर कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर कुई की खुदाई का कार्य कर रहा था. दोपहर करीब 12 बजे अचानक मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा, जिससे शंकर उसमें दब गया. अन्य मजदूर जैसे-तैसे पीछे हट गए और तुरंत मदद के लिए चिल्लाने लगे.

Advertisement

राहत कार्य जारी, डिप्टी एसपी मौके पर

पूरे इलाके में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. फिलहाल प्रशासन और ग्रामीणों की संयुक्त कोशिशों से राहत व बचाव कार्य तेज़ी से किया जा रहा है. घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी धर्मेंद्र नागौरा ने बताया कि शंकर मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता है. मौके पर अजमेर ग्रामीण डिप्टी एसपी दीपक कुमार शर्मा भी पहुंचे हैं और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. घायल मजदूर के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः पटरियों पर पानी तो कहीं अंडरब्रिज में फंसी बस, पानी में बह गई कार; मूसलाधार बारिश में चौंकाने वाली तस्वीरें

Advertisement

Topics mentioned in this article