Rajasthan: पुष्कर मेले में 28 इंच की छोटे कद की गाय बनी चर्चा का विषय, जयपुर के युवा पशुपालक की स्टॉल आकर्षण का केंद्र

Jaipur: जयपुर निवासी अभिनव तिवारी पिछले 6 साल से पुष्कर मेले में भाग ले रहे हैं. उनकी स्टॉल की हर बार चर्चा रहती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Pushkar mela 2025: पुष्कर पशु मेले में इस बार भी जयपुर से आए युवा पशुपालक अभिनव तिवारी अपनी अनोखी गायों के साथ चर्चा में हैं. पिछले 6 साल से भाग ले रहे अभिनव तिवारी पुष्कर मेले में हर साल कुछ नया लेकर आते हैं. पुष्कर मेले में उनका स्टॉल इस साल भी चर्चा का विषय बना हुआ है. उनके पास मौजूद गायों की ऊंचाई सिर्फ 28 इंच से 34 इंच तक है, जो इन्हें सामान्य गायों से अलग बनाती है. इनका शरीर भले छोटा हो, लेकिन स्वभाव, दूध की गुणवत्ता और देखभाल की आदतें देसी गायों जैसी ही हैं. वे कहते हैं कि ये गायें विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों के लिए सुरक्षित हैं, क्योंकि इनका आकार छोटा और स्वभाव शांत होता है.

बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं दर्शक

दर्शक बड़ी संख्या में उनकी प्रदर्शनी देखने पहुंच रहे हैं और इन अद्भुत छोटे आकार के पशुओं को देखकर हैरान हो रहे हैं. इनकी लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ रही है और लोग इनकी पालन-पोषण पद्धति के बारे में जानकारी लेने के लिए तिवारी के स्टॉल पर रुकते हैं.

छोटे कद के घोड़े भी बने आकर्षण

इस बार उन्होंने अपनी छोटे कद की गायों के साथ-साथ हॉर्स (छोटे घोड़े) की प्रदर्शनी भी लगाई है. यह भी पशुप्रेमियों के लिए नया आकर्षण हैं. उनका कहना है कि जैसे छोटे कद की गायों की मांग देशभर में बढ़ रही है, वैसे ही अब मिनी हॉर्स की भी लोकप्रियता बढ़ रही है. अभिनव का लक्ष्य है कि देश में छोटे आकार के पशुओं के संरक्षण और पहचान को बढ़ावा मिले, ताकि पशुपालन को नया स्वरूप और रोजगार का अवसर मिल सके.

यह भी पढ़ेंः हिरण के प्रेम में लड़की ने छोड़ा स्कूल, जब बिछड़ी तो पूजा फूट-फूटकर रोई