पुष्कर मेलाः 10 फीट लंबी 'रॉयल मूछें'! प्रतिभागियों ने दर्शकों का जीता दिल, प्रदेश से 33 लोगों ने लिया हिस्सा

Ajmer News: प्रदेशभर से आए प्रतिभागियों ने अपनी अनोखी मूंछों का प्रदर्शन भी किया. इससे पहले पुष्कर मेले में ऊंट, घोड़े समेत कई तरह के आकर्षण चर्चा का विषय रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Pushkar Mela 2025: इंटरनेशनल पुष्कर मेला 2025 में शुक्रवार को हुई मूंछ प्रतियोगिता ने दर्शकों का दिल जीत लिया. राजस्थान की परंपरा और गौरव को समर्पित इस आयोजन में 33 प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में मारवाड़ और मेवाड़ के अलावा राज्य के विभिन्न जिलों से प्रतिभागियों ने अपनी अनोखी मूंछों का प्रदर्शन किया. इस दौरान कई प्रतिभागियों की 3 फीट तो कई की 6 फीट मूछे रही. वही, 10 फीट तक मूछें भी देखने को मिली.

हर अंदाज़ में दिखी परंपरागत शान

प्रतिभागियों में बैंक, रेलवे, नर्सिंग, पुलिस, टीचर और पीटीआई अधिकारी सहित कई पेशेवर लोग शामिल हुए. सभी ने मंच पर अपनी मूंछों को अलग-अलग स्टाइल में दिखाते हुए राजस्थान की रॉयल परंपरा को जीवंत कर दिया. दर्शकों ने हर प्रतिभागी का जोश और आत्मविश्वास देख खूब तालियां बजाईं.

आज शाम होगी विजेताओं की घोषणा

प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा शाम को मेला ग्राउंड में की जाएगी. चयनित प्रतिभागियों को मंच पर सम्मानित किया जाएगा. आयोजकों ने बताया कि मूंछ प्रतियोगिता हर साल पुष्कर मेले की विशेष पहचान बन चुकी है और इस बार भी इसकी लोकप्रियता चरम पर रही.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 58 हजार से ज्यादा पकड़े गए डॉग्स और 52 हजार की नसबंदी, सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने पेश किया ब्यौरा

Advertisement

Topics mentioned in this article