Pushkar resident Sushila Kinnar Protest: पुष्कर अंतरराष्ट्रीय पशु मेले में सुर्खियां बटोर चुकी सुशीला किन्नर ने आज (24 नवंबर) विरोध-प्रदर्शन किया. अजमेर कलेक्ट्रेट के बाहर सुशीला किन्नर 500-500 रुपए की गड्डियां लेकर विरोध पर बैठ गई. सुशीला ने पुष्कर के ही एक रिसॉर्ट मालिक से परेशान जताई. उसका कहना है कि इलाके में आतिशबाजी के चलते उसे काफी नुकसान हुआ है. इस संबंध में बार-बार रिसॉर्ट मालिक को वह कह चुकी है, लेकिन बावजूद इसके परेशानी का हल नहीं निकल पाया. यहां तक कि उसे काफी नुकसान भी हुआ है. जब समस्या का हल निकलता नहीं दिखा तो वह कलेक्ट्रेट के बाहर अनोखे अंदाज में विरोध दर्ज कराने पहुंची.
आतिशबाजी से मकान का हिस्से में लगी आग
सुशीला किन्नर कलेक्ट्रेट पहुंच और जमीन पर गड्डियां रखकर बैठ गई. वो इस प्रदर्शन के जरिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का ध्यान अपनी समस्या की ओर खींचना चाहती थी. उसका आरोप है, "पुष्कर स्थित उसके घर के पास अवैध रिसॉर्ट बना हुआ है. कुछ महीने पहले एक शादी समारोह के दौरान जोरदार आतिशबाजी की गई, जिससे उनके मकान के हिस्से और पशुओं के बाड़े में आग लग गई. इस आग में पशुओं का चारा जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया और हजारों रुपये का नुकसान हुआ."
राजीनामा के बाद भी खत्म नहीं हुई परेशानी
सुशीला और रिसोर्ट मालिक के बीच लिखित राजीनामा भी हुआ. इसके बाद भी रिसोर्ट में आतिशबाजी का सिलसिला जारी है. सुशीला का कहना है कि रोजाना होने वाली तेज आतिशबाजी से उनके पशु भयभीत और परेशान रहते हैं. इसी अव्यवस्था और लापरवाही के खिलाफ सुशीला ने आज कलेक्टर कार्यालय में विरोध दर्ज कराया. उसकी मांग है कि रिसॉर्ट मालिक पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि दोबारा ऐसी लापरवाही न हो.
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस प्रवक्ता बनना है तो करें ऑनलाइन अप्लाई, इंटरव्यू के बाद पार्टी देगी जिम्मेदारी