Video: बारिश से बचने के लिए झोपड़ी में आकर बैठ गया 9 फीट लंबा अजगर, डर से घरवालों के छूटने लगे पसीने

Kota Viral Video: ताजा मामला कोटा के रिहायशी इलाके का है, जहां बारिश के मौसम में सड़क पर बनी झोपड़ी में अचानक अजगर घुस आया. इसे देखकर घर के लोगों के पसीने छूटने लगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kota python Snake video

Python Viral Video: राजस्थान में इस समय मानसून काफी मेहरबान है. मई-जून की भीषण गर्मी से लोगों को राहत तो मिली हुई है, लेकिन लगातार हो रही बारिश से परेशानियां भी काफी बढ़ गई हैं. हालात ऐसे हैं कि जंगली जानवर या जलीय और पेड़ पर रहने वाले जीव अचानक घर में घुस आते हैं. इनसे जान बचाने के लिए गीली जमीन और खुले आसमान का सहारा लेना पड़ता है. ताजा मामला कोटा के रिहायशी इलाके का है, जहां बरसात के मौसम में सड़क पर बनी झोपड़ी में एक अजगर अचानक घुस आया.

झोपड़ी में देर रात घुसा 9 फीट लंबा भारी भरकम अजगर 

घटना सोमवार रात की है जब जिले के चंबल गार्डन इलाके के पास एक झोपड़ी में देर रात 9 फीट लंबा भारी भरकम अजगर घुस आया. वह घर के अंदर लकड़ी के लट्ठों के बीच अपना सिर दबाकर बैठा था. अचानक घर की महिला ने उसे देखा और चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया, जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्य इकट्ठा हो गए. साथ ही परिवार के सदस्यों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई, अजगर से खुद को बचाने के लिए पूरा परिवार छुले आसमान के नीचे सड़क के किनारे जान बचाने के लिए बैठ गया.

Advertisement

 कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का किया रेस्क्यू

इसके बाद लोगों ने अजगर की मौजूदगी की सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप पकड़ने वाले गोविंद शर्मा को इसकी सूचना दी, लेकिन इस बीच अजगर झोपड़ी के पास रखी लकड़ियों के पास जाकर छिप गया. स्नैक कैचर के पहुंचने के काफी देर तक कड़ी मशक्कत करने के बाद सांप पकड़ने वाले ने 9 फीट लंबे अजगर को रेस्क्यू  किया गया. जिसके बाद उसे लाडपुरा के जंगल में छोड़ा. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Grain Market Rajasthan Strike: राजस्थान की 247 अनाज मंडियों में आज सांकेतिक हड़ताल, कल से 4 दिन का व्यापार बंद

Advertisement
Topics mentioned in this article