Rajasthan: सिरोही में क्लीनिक चला रहा था झोलाछाप डॉक्टर, इलाज कराने पहुंच गई चिकित्सा विभाग की टीम

सिरोही में पिछले दिनों काछोली गांव में एक नकली डॉक्टर ने एक बच्ची को गलत इंजेक्शन दे दिया था जिसके बाद बच्ची की मौत हो गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
25 साल से अवैध क्लीनिक चला रहा था झोलाछाप डॉक्टर

Sirohi: राजस्थान के कई जिलों में इन दिनों झोलाछाप डॉक्टरों की धरपकड़ हो रही है. सिरोही ज़िले में भी चिकित्सा विभाग ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. पिछले दिनों सिरोही में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से एक बच्ची की मौत हो गई थी. सिरोही में स्वरूपगंज के पास काछोली गांव में एक नकली डॉक्टर ने एक बच्ची को गलत इंजेक्शन दे दिया था जिसके बाद बच्ची की मौत हो गई थी. इसके बाद से ही सिरोही में खास अभियान चलाया जा रहा है और झोलाछाप डॉक्टरों के यहां छापे मारे जा रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिली थी कि हाल में सिवेरा में एक झोलाछाप के खिलाफ हुई कार्रवाई के डर से अब ये फर्जी डॉक्टर अब पूरे दिन क्लीनिक नहीं खोलते. वो सुबह और शाम को कुछ ही घंटे के लिए क्लीनिक चलाते हैं. विभाग को अचपुरा गांव में ऐसे ही एक फर्ज़ी डॉक्टर की सूचना मिली थी.

Advertisement

25 साल से गांव में इलाज कर रहा था कोलकाता का फर्ज़ी डॉक्टर

सूचना मिलने पर शुक्रवार (7 मार्च) की सुबह करीब 6 बजे स्वास्थ्य विभाग की एक टीम फर्जी मरीज बन कर अचपुरा गांव पहुंची. वहां कोलकाता का एक झोलाछाप डॉक्टर अमोल समजदार पिछले 25 सालों से एक घर में अवैध क्लीनिक चला रहा था. कार्रवाइयां होने के बाद से यह डॉक्टर सुबह 6 से 9 व  रात्रि को 8 से 10 बजे तक अवैध क्लीनिक चला रहा था.

Advertisement

सिरोही के सीएमएचओ डॉ दिनेश खराडी के निर्देश पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ एस पी शर्मा, आरसीएचओ डॉ रितेश सांखला, बीसीएमओ पिंडवाड़ा डॉ भूपेंद्र सिंह, पीएचसी भारजा इंचार्ज डॉ विनय सोनी, फार्मासिस्ट सौरव एवं पुलिस विभाग की टीम सुबह इस क्लीनिक पर पहुंची.फर्जी झोलाछाप को शक ना हो इसलिए यह टीम अपने निजी वाहन से गई.

Advertisement

टीम पहुंच गई क्लीनिक

क्लीनिक पर सुबह 6.30 बजे पहले से ही मरीज बैठे हुए थे. टीम के एक सदस्य ने झोलाछाप से कहा कि उसके पेट में दर्द है. इसके बाद जैसे ही उसने दवाइयां दीं, वैसे ही बाहर खड़ी टीम मौके पर आ गई और झोलाछाप को गिरफ्तार कर लिया गया. अवैध क्लीनिक से भारी मात्रा मे अंग्रेजी दवाइयां भी बरामद की गई हैं.

ये भी पढ़ें-: 10वीं और 12वीं पास झोलाछाप कर रहे गांवों में लोगों का इलाज, तलाशी में मिला दवाइयों का जखीरा

Topics mentioned in this article