विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, राधा मोहन दास बोले-'पैसे लेकर आते–जाते कभी देखा है क्या?'

राजस्थान बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव राधा मोहन दास ने विनोद तावड़े को क्लीन चिट देते हुए कहा कि विनोद तावड़े राष्ट्रीय महासचिव हैं और राष्ट्रीय महासचिव पैसे लेकर नहीं चलते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Vinod Tawde Case For Vote: महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान कराए जाएंगे. लेकिन वोटिंग से ठीक एक दिन पहले पूरे महाराष्ट्र की राजनीति गरम हो गई. जब वोटिंग के एक दिन पहले मुंबई में मतदाताओं को लुभाने के लिए पैसे बांटने का आरोप बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर लगाया गया है.  बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं इस मामले पर राजस्थान बीजेपी के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव राधा मोहन दास की प्रतिक्रिया सामने आई है.

राजस्थान बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव राधा मोहन दास ने विनोद तावड़े को क्लीन चिट देते हुए कहा कि विनोद तावड़े राष्ट्रीय महासचिव हैं और राष्ट्रीय महासचिव पैसे लेकर नहीं चलते हैं. उन्होंने खुद से जोड़ते हुए कहा कि आपने कभी मुझे पैसे लेकर आते-जाते देखा है क्या?

Advertisement

चुनाव में होते हैं कई स्टंट

राधा मोहन दास ने राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को क्लिन चिट देते हुए कहा कि चुनाव में पार्टी के कई तरह के काम होते हैं. चुनाव का खर्चा होता है और उनके भुगतान भी करने होते हैं. वहीं उन्होंने बहुजन विकास अघाड़ी को घेरते हुए कहा कि चुनाव में कई तरह के स्टंट भी होते हैं. हारा हुआ व्यक्ति कई बार इस तरह के स्टंट करता है.

Advertisement

विनोद तावड़े पर क्यों लगे आरोप

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बहुजन विकास अघाड़ी (बीवीए) कार्यकर्ता हाथों में नोटों के पैकेट लिए दिखाई दे रहे हैं. वह जमकर हंगामा कर रहे हैं और पैकेट में रखे नोटों को कैमरे में दिखा रहे हैं. इस दौरान कई नोट नीचे भी गिर जाते हैं. नहीं बीजेपी नेता विनोद तावड़े बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. बीवीए कार्यकर्ता बीजेपी नेता को घेरे हुए हंगामा काटते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

वहीं बीजेपी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है कि तावड़े चुनाव की प्लानिंग को लेकर कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि अगर उन पर पैसे बांटने का आरोप है तो चुनाव आयोग को इसकी जांच करनी चाहिए.  होटल के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की जानी चाहिए. बीजेपी का कहना है कि ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने बीवीए का इसे एक स्टंट बताया है.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Politics: पुलिस ने गाड़ियां जलाई हैं? सवाल पर किरोड़ी लाल मीणा बोले- 'तालियां दोनों हाथ से बजती हैं'