फाइनेंस और स्टॉक मार्केट में भारी मुनाफा दिलाने का लालच देकर अजमेर के एक रेलवे कर्मचारी से 26 लाख 35 हजार रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. कोटपूतली हाल अजमेर रामगंज-जॉन्सगंज निवासी मुकेश बुरान के साथ यह ठगी अज्ञात ऑनलाइन गिरोह ने की. साइबर थाने के डिप्टी हनुमान सिंह ने बताया कि आरोपी ने व्हाट्सएप कॉल पर संपर्क कर फाइनेंस और स्टॉक मार्केट में निवेश से बड़ा फायदा होने का झांसा दिया.
शुरुआत में पीड़ित से ₹10,000 निवेश करवाए गए और कुछ ही दिनों में 15,000 रुपये का वर्चुअल मुनाफा दिखाकर उसका विश्वास जीत लिया गया. इसी भरोसे में फंसकर मुकेश ने धीरे-धीरे कुल 26 लाख 35 हजार रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर दिए.
घर गिरवी रख पैसे जुटाए
जानकारी के अनुसार, पीड़ित मुकेश ने ठगों के बहकावे में आकर अपनी संपत्ति और प्रतिष्ठा गिरवी रख दी. इतना ही नहीं, उसने यार-दोस्तों से उधार लेकर भी रुपये जुटाए और “शातीर्थ ठाकुर” नामक व्यक्ति द्वारा बताए गए अलग-अलग बैंक खातों में भेज दिए. शुरुआत में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मुनाफे का झांसा देते रहे ठग अचानक संपर्क से गायब हो गए. कई बार कॉल और मैसेज करने पर भी कोई जवाब नहीं मिला, तब मुकेश को एहसास हुआ कि वह बड़े ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो चुका है.
साइबर पुलिस ने मामला दर्ज किया
ठगी का पता चलते ही पीड़ित ने तुरंत साइबर थाना अजमेर में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के बैंक खातों व ट्रांजेक्शन की जानकारी जुटाई जा रही है. साइबर टीम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति या ऑनलाइन कॉल के बहकावे में न आएं और निवेश से पहले संस्था की वैधता की जांच अवश्य करें. पुलिस ने कहा है कि इस तरह के निवेश प्लेटफॉर्म अधिकतर फर्जी होते हैं और लालच में आकर मेहनत की कमाई गंवाना सबसे बड़ी गलती है.
यह भी पढ़ें: 8 महीने पहले मिला था हिरण का बच्चा, गाय का दूध पिलाकर किया बड़ा; जंगल में गया तो...