Railway Job Scam: रेलवे भर्ती परीक्षाओं में धांधली पर CBI का एक्शन, तीन रेलवे अफसरों पर कसा शिकंजा

Railway Recruitment Scam: रेलवे में फर्जी नौकरी मामले में सीबीआई की एंट्री से आरोपियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सीबीआई ने रेलवे के तीन अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. यह मामला रेलवे के सतर्कता विभाग की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Railway Recruitment Scam

CBI Action News: रेलवे में फर्जी नौकरी मामले में अब सीबीआई ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सीबीआई ने पश्चिम मध्य रेलवे मंडल के 3 कर्मचारियों समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अब इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द ही संभव है.

जांच में दो आरोपी दोषी पाए गए

दरअसल, पश्चिम मध्य रेलवे मंडल ने रेलवे भर्ती परीक्षा की लिखित और फिटनेस परीक्षा में डमी उम्मीदवारों को बैठाकर नौकरी पाने की शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की है. जिसकी जानकारी विजिलेंस टीम ने जांच के बाद रेलवे मंडल को दी थी. इसके बाद रेलवे ने दो कर्मचारियों को निलंबित भी कर दिया.

Advertisement

 सात आरोपियों पर दर्ज है मामला 

इस मामले में विजिलेंस टीम के साथ रेलवे जांच कमेटी की जांच और फिर सीबीआई के हस्तक्षेप के बाद अब इस पूरे मामले में आरोपियों पर शिकंजा कसता नजर आ रहा है. सीबीआई ने पश्चिम मध्य रेलवे कोटा के मालगाड़ी प्रबंधक राजेंद्र मीणा, सपना मीणा खलासी हेल्पर, तकनीकी पद पर तैनात चेतराम मीणा और लक्ष्मी मीणा  के खिलाफ मामला दर्ज किया है.इसके अलावा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

सपना मीणा के पति की शिकायत के बाद मामला प्रकाश में आया

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले इस पूरे मामले में कोटा रेल मंडल में तैनात महिला कर्मचारी सपना मीणा के खिलाफ उसके पति ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उसने बताया था कि उसकी पत्नी ने 15 लाख रुपये देकर लिखित परीक्षा और फिटनेस टेस्ट में डमी उम्मीदवारों को शामिल करवाकर नौकरी हासिल की है. उसने यह भी बताया कि इस पूरे मामले में रेलवे के अन्य लोग भी शामिल हैं. इसके लिए उसने कोटा रेल मंडल के स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद कोटा रेल प्रशासन ने जांच करते हुए दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया था और आगे की जांच के लिए रेलवे विजिलेंस टीम को भेजा गया था.

Advertisement

सीबीआई की मामले में एंट्री 

इस बीच, सीबीआई ने इस मामले में एंट्री की और अब रेलवे में फर्जी नौकरी के इस घोटाले पर कार्रवाई शुरू कर दी है. पश्चिम मध्य रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक सौरभ जैन के अनुसार, सीबीआई ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है. इसके अलावा सीबीआई ने लक्ष्मी मीना और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: Kota Coaching Guideline: कोटा में अब कम खर्चे में होगी NEET, JEE की तैयारी, हॉस्टल और कोचिंग के लिए गाइडलाइन जारी

Topics mentioned in this article