राजस्थान में कई जगह बरसे मेघ, अजमेर में मूसलाधार बारिश; किसानों के लिए कैसी है इस वक़्त बारिश ?

विशेषज्ञों का मानना है कि यदि आगे हल्की और नियमित बारिश होती है तो यह किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी, लेकिन लगातार मूसलाधार बारिश फसलों के लिए नुकसानदायक हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक फोटो

Rain In Rajasthan: राजस्थान के कई जिलों में शनिवार को बारिश हुई.  अजमेर में शुक्रवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली और मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया. मौसम विभाग द्वारा पूर्व में जारी अनुमान और चेतावनी के बाद शाम करीब 6:15 बजे तेज बारिश हुई. करीब 15 मिनट तक जमकर मेघ बरसे, जिससे सड़कों पर पानी बहने लगा और यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ.

अचानक आई इस तेज बारिश से बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर मौजूद लोगों को आश्रय लेना पड़ा. कई इलाकों में नालियां उफान पर आ गईं, वहीं निचले क्षेत्रों में पानी भरने की स्थिति भी देखने को मिली.

यह बारिश क्या कहलाती है? मौसम विज्ञान की नजर से समझें

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस तरह की अचानक और कम समय में अत्यधिक तेज बारिश को मूसलाधार या तीव्र वर्षा कहा जाता है. इसे स्थानीय स्तर पर बनने वाले बादलों से होने वाली कन्वेक्टिव रेन भी माना जाता है. आमतौर पर ऐसी बारिश कम अवधि की होती है, लेकिन इसकी तीव्रता अधिक होने के कारण जलभराव, फिसलन और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं खड़ी कर देती है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून सक्रिय होने से पहले इस प्रकार की बारिश सामान्य मानी जाती है, लेकिन इसके लिए सतर्कता जरूरी होती है.

 किसानों के लिए राहत या चिंता, दोनों पहलुओं पर असर

कृषि की दृष्टि से देखें तो यह बारिश किसानों के लिए मिश्रित परिणाम वाली साबित हो सकती है. जिन क्षेत्रों में खरीफ फसलों की बुवाई की तैयारी चल रही है, वहां यह बारिश मिट्टी में नमी बढ़ाने और खेत तैयार करने में सहायक होगी. हालांकि, बहुत तेज और कम समय में हुई बारिश से खेतों में जलभराव होने पर बीज और अंकुरण को नुकसान भी पहुंच सकता है.

Advertisement

विशेषज्ञों का मानना है कि यदि आगे हल्की और नियमित बारिश होती है तो यह किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी, लेकिन लगातार मूसलाधार बारिश फसलों के लिए नुकसानदायक हो सकती है.

यह भी पढ़ें- SI भर्ती परीक्षा राजस्थान सरकार के लिए बनी 'अग्निपरीक्षा', 2021 में पेपर लीक विवाद के बाद आयोजन चुनौतीपूर्ण

Advertisement