बार‍िश से रेल पटरी के नीचे से म‍िट्टी ख‍िसकी, 8 ट्रेनें प्रभाव‍ित; बदले रूट से चलाया

Rajasthan: पाली, लूनी-मारवाड़ के बीच रेल मार्ग अवरुद्ध होने की वजह से पहली बार वंदेभारत जालोर से होकर गुजरी. बारि‍श से जन-जीवन पूरी तरह से प्रभाव‍ित है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जालोर में भारी बारिश से ट्रेनें बदले रूट से चलाई जा रही हैं.

Rajasthan: पाली लूनी-मारवाड़ जंक्शन रेल खंड में भारी बारिश से कई ट्रेनों को समदड़ी-भीलड़ी डायवर्ट किया गया है. रेल खंड के पाली मारवाड़-बोमादड़ा रेलवे स्टेशनों के बीच पटरियों के नीचे से मिट्टी खिसक जाने के कारण ट्रेनों का संचालन अवरुद्ध हो गया है. पटरियों के नीचे से मिट्टी खिसक जाने के कारण सोमवार को ट्रेन 20475 बीकानेर-मिराज सुपरफास्ट और 14707 लालगढ़-दादर रणकपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग लूनी-मारवाड़ जंक्शन-महेसाणा की जगह परिवर्तित मार्ग लूनी-समदड़ी-भीलड़ी-पाटण-महेसाणा की तरफ डायवर्ट किया गया.

ट्रेनों को किया गया डायवर्ट  

सोमवार 14 जुलाई को रवाना होने वाली ट्रेन 19223 साबरमती-जमूतवी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग महेसाणा-मारवाड़ जंक्शन-जोधपुर की जगह परिवर्तित मार्ग पालनपुर-भीलड़ी-समदड़ी-लूनी होकर संचालित होगी. इसी तरह कई अहम ट्रेनों को भी इसी रूट पर डायवर्ट किया गया है.

वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट बदला   

जोधपुर के कई संभागों में मौसम विभाग की बारिश की भारी चेतावनी जारी की हुई है, जिसको लेकर पाली रेल प्रभावित होने के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस सहित सूर्य नगरी रणकपुर सहित ऐसी कहानी एक्सप्रेस गाड़ियां हैं, जिन्हें जालौर होते हुए मेहसाना गुजरात निकल गया.  

वंदे भारत एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनें पाली-मारवाड़ जंक्शन-लूनी से होकर जाती थीं.  बारिश की वजह से जालौर-भीनमाल-मेहसाणा रूट पर डायवर्ट किया गया है.  

Advertisement

जालोर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरीं ये ट्रेनें

  • पाली-मारवाड़-बोमादड़ा खंड पर पटरी के नीचे से मिट्टी खिसकने के कारण यह मार्ग अवरुद्ध हैं.   
  • 20475 बीकानेर-मिरज सुपरफास्ट और 14707 रणकपुर एक्सप्रेस को समदड़ी-भीलड़ी-पाटण होकर डायवर्ट किया गया.  
  • 19223 साबरमती-जम्मू एक्सप्रेस को पालनपुर-भीलड़ी-समदड़ी-लूनी*मार्ग पर चलाया गया.  

मौसम विभाग ने जोधपुर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे रेल पटरियों को नुकसान पहुंचा है. पाली-लूनी-मारवाड़ जंक्शन सेक्शन अभी असुरक्षित है, इसलिए ट्रेनों को जालौर के वैकल्पिक मार्ग से भेजा जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: बार‍िश में ट्रैक्‍टर से न‍िकले DM-SP, अलर्ट मोड पर प्रशासन; स्‍कूलों में छुट्टी के न‍िर्देश