Weather Alert: राजस्‍थान में मेघगर्जन के साथ होगी बार‍िश, जानें मौसम व‍िभाग की नई भव‍िष्‍यवाणी

Weather Alert: जैसलमेर में अलग-अलग स्‍थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्‍की से मध्‍यम बार‍िश की संभावना है. मौसम व‍िभाग का नाया अलर्ट आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो.

Weather Alert: अगस्त महीने में मानसून बहुत कमजोर रहा. बार‍िश की वजह से प्रदेश के अध‍िकतर ह‍िस्‍सों में तापमान 35 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस के पार पहुंच गया. गर्मी से लोगों को परेशानी हो रही है. जैसलमेर और आसपास ज‍िलों में तापमान 40 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस के पार पहुंच गया. हलांक‍ि, मौसम व‍िभाग ने जैसलमेर में हल्‍की से बार‍िश की संभावना जताई है. बार‍िश का येलो अलर्ट जारी क‍िया गया है.

दक्षिण में होकर गुजर रही ट्रफ लाइन 

वर्तमान में दक्षि‍णी उड़ीसा और आसपास के आंध्र प्रदेश के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. मानसून ट्रफ लाइन सामान्‍य से दक्षि‍ण में होकर गुजर रही है. आगामी 4-5 दिन दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. शेष कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है.

बारिश की प्रबल संभावना है 

आगामी दिनों में बंगाल की खाड़ी में बैक टू बैक कम दबाव के सिस्टम बनने के कारण अगस्त के आखिरी सप्ताह में मानसून राज्य के अधिकांश भागों में सक्रिय रहने, और बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है.

जैसलमेर का तापमान 40 के पार 

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, सीकर, स‍िरोही, सीकर और कोटा का तापमान 34 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस के पार पहुंच गया. जैसलमेर और बीकानेर का तापमान 40 ड‍िग्री सेल्स‍ियस रिकॉर्ड क‍िया गया. चूरू, जोधपुर और श्रीगंगानगर का तापमान 37 ड‍िग्री सेल्‍सियस के ऊपर र‍िकॉर्ड क‍िया गया.

Advertisement