Weather Alert: राजस्‍थान में मेघगर्जन के साथ बार‍िश का कहर, जानें कब थमेगी बार‍िश; आया नया अलर्ट

Weather Alert: अलवर, भरतपुर और धौलपुर के आसपास क्षेत्रों में बार‍िश का येलो अलर्ट क‍िया गया है. लोगों को अलर्ट क‍िया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो.

Weather Alert: राजस्‍थान में बार‍िश से लोगों का जन जीवन अस्त व्‍यस्‍त हो गया है. बूंदी के भीमगंज में किशनलाल गुर्जर का मकान अचानक धराशायी हो गया. भारी बारिश की वजह से दीवारें पहले से कमजोर हो गई थीं. पिछले तीन दिनों से हो रही बरसात की वजह से अचानक तेज आवाज के साथ पूरा मकान भरभराकर गिर पड़ा. शन‍िवार को श्रीगंगानगर, चूरू, कोटा, प‍िलानी और जयपुर सहित कुछ जगहों पर हल्‍की बार‍िश हुई. बीकानेर के नोखा में बार‍िश के बाद मकान जमींदोज हो गया.

श्रीगंगानगर में जगह-जगह पानी भरा 

श्रीगंगानगर में हुई बारिश के बाद जिला मुख्यालय पर जगह-जगह पानी भर गया. शहर मुख्यालय पर निचली आबादी सहित बाजार की मुख्य सड़कों पर पानी भरा है. शहर के रविंद्र पथ, गौशाला रोड, सुखाडिया सर्कल, शिव चौक, पुरानी आबादी सहित अन्य निचले क्षेत्रों में जल भराव से वाहन चालकों को परेशान हो रही है. निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों के घरों को नुकसान की आशंका बनी हुई है.

मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट 

मौसम व‍िभाग ने अलवर, भरतपुर ज‍िले और आसपास के क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी क‍िया है. अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और एक दो दौर भारी बार‍िश और आकाशीया बिजली ग‍िरने की संभावना है. तेज हवा 30-50 क‍िलोमीट प्रत‍ि घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. मौसम विभाग ने अलर्ट करते हुए कहा क‍ि मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें. पेड़ों के नीचे शरण ना लें. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें, मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.

करौली में रुक-रुककर होती रही बारिश 

करौली जिला मुख्यालय पर शन‍िवार को झमाझम बारिश हुई. करीब 1 घंटे तक रुक रुककर बारिश होती रही. दिनभर उमस भरी गर्मी से मिली लोगों को राहत म‍िली. कॉलोनी सहित निचले इलाकों में पानी भर गया. भारी बार‍िश से क‍िसानों की फसल चौपट हो सकती है. मौसम व‍िभाग की मानें आने वाले एक सप्‍ताह में बार‍िश से राहत म‍िल सकती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के बाद अमित शाह से मिले CM भजनलाल, 5 दिन में दूसरी बार दिल्ली दौरा; जानें क्या हुई बात