बहुमुखी प्रतिभा की धनी राजल राठौड़ पुत्री बनेसिंह राठौड़ का चयन 68वीं राष्ट्रीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है. राजल पूनासा (तहसील भीनमाल) की रहने वाली हैं. इस प्रतियोगिता में राजल राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी. राजल यह उपलब्धि हासिल करने वाली जालोर जिले की भीनमाल तहसील की प्रथम महिला निशानेबाज बन गई हैं, जिससे उन्होंने ना केवल अपने गांव पूनासा बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है.
राजल के माता-माता टीचर
राजल के माता-पिता दोनों सरकारी अध्यापक हैं. वे ग्राम पूनासा में लगातार 38 वर्षों तक सरपंच रहे. उत्तम सिंह की पौत्री हैं. राजल ने उदयपुर स्थित प्रिसिजन पीक शूटिंग रेंज में कोच विजय नायक से ट्रेनिंंग लीं. मात्र 6 माह की ट्रेनिंंग में उन्होंने यह बड़ी सफलता हासिल की. अप्रैल में उदयपुर में आयोजित निशानेबाजी समर कैंप के दौरान कोच विजय नायक ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए प्रेरित किया.
सफलता का श्रेय अपने कोच का दिया
इसके बाद राजल ने राज्य स्तर, जोनल स्तर होते हुए राष्ट्रीय स्तर तक अपना चयन सुनिश्चित किया. राजल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच एवं परिवारजनों को दिया तथा जालोर क्षेत्र की बालिकाओं को निशानेबाजी जैसे खेलों से जुड़ने का संदेश दिया.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में जिस विधायक का हुआ था स्टिंग, उसी ने CBI जांच की कर डाली मांग; कहा - ब्लैकमेलिंग की साजिश