Rajasthan: 100 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश, गिरोह के 6 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने साइबर अपराधियों के एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी संजय अरोड़ा समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पकड़ा गया साबर ठग गिरोह

Rajasthan News: राजस्थान के अलग-अलग जिलों में ऑपरेशन साइबर संग्राम के तहत कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत साइबर ठगों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी ऑपरेशन के तहत अलवर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 100 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने साइबर अपराधियों के एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी संजय अरोड़ा समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

बताया जा रहा है कि गिरोह द्वारा अब तक 100 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी को अंजाम दिया गया है. आरोपी गिरोह म्यूल अकाउंट/कॉर्पोरेट अकाउंट बनवाकर उन्हें कमीशन पर साइबर ठगों को बेचते थे.

गिरोह ने ठगी का जाल फैला रखा था

इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी संजय अरोड़ा समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में संजय अरोड़ा (अलवर), अंकित बंसल  (अलवर), गौरव सचदेवा (अलवर), (अलवर), रामवीर (अलवर)  सतीश (अलवर) और प्रेम पांचाल शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि  ये आरोपी म्यूल अकाउंट/कॉर्पोरेट अकाउंट बनवाकर उन्हें कमीशन पर साइबर ठगों को बेचते थे. इन्हीं खातों के जरिए लाखों लोगों से वर्चुअल ट्रेडिंग और क्रिप्टो करेंसी में निवेश का लालच देकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की गई. पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है. इनमें 7 चेकबुक, 19 एटीएम कार्ड, 20 बैंक पासबुक, 12 हस्ताक्षरित चेक, 20 मोबाइल फोन, 20 सिम कार्ड, आधार और पैन कार्ड, 3 आरसी तथा एक कार शामिल हैं. जांच में सामने आया है कि आरोपी Binance, Bitget, Bybit जैसे क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म के जरिए रकम को घुमाकर विदेशों तक भेजते थे. 

साइबर ठगों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने वाली कड़ी पकड़ी गई

एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि यह कार्रवाई साइबर अपराधों के खिलाफ पुलिस की बड़ी सफलता है. इस गिरोह की गिरफ्तारी से न केवल करोड़ों रुपये की ठगी का खुलासा हुआ है, बल्कि साइबर ठगों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने वाली बड़ी कड़ी भी पकड़ी गई है. पुलिस अब इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है.  इस मामले में बड़े खुलासे होने के बाद SIT का गठन किया गया है जो इस मामले में पूरी जांच करेगी.  ओर इस मामले में बैंक कर्मियों या ओर कोई भी व्यक्ति की संलिप्तता मिलती है तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.  

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: सम्मोहन से ठगी करने वाली गैंग का खुलासा, लॉटरी के नाम पर लोगों को बनाया शिकार