Rajasthan: 3 साल से धूल फांक रही 113 स्कूटी अब जाकर कॉलेज छात्राओं को मिली, दिखी चेहरे पर मुस्कान

स्कूटियों की चाबी पाकर छात्राओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, कुछ तो इतनी खुश दिखाई दे रही थी कि बोलने के लिए शब्द ही नहीं निकल रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छात्राओं को मिली स्कूटी

Rajasthan News: राजस्थान के कई जिलों में कॉलेज छात्राओं को मिलने वाली स्कूटी धूल फांक रही है. सिस्टम की ऐसी लापरवाही कि छात्राओं को मिलने वाली स्कूटी कई जगहों पर बेकार हो रही है. वहीं पाली में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था. जिसे लेकर NDTV ने पड़ताल की थी. वहीं खबर सामने आने के बाद कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मचा और अब 3 साल से धूल फांक रही स्कूटी छात्राओं में वितरित की गई है. यहां 113 स्कूटी बंद कमरे में धूल फांक रही थी. वहीं स्कूटी की चाबी मिलते ही छात्राओं की चेहरों पर मुस्कान दिखी.

धूल फांक रही स्कूटी की खबर चलने के बाद न केवल डीलर को बोलकर पूरी सर्विस और कलेक्टर्सडवारा मेकुनिकल इंजियर से कमियों को दूर कराकर आखिर कार आज  46 स्कूटियों को पाली विधायक भीमराज भाटी के हाथों दिन दयाल उपाध्याय पखवाड़े के तहत छात्राओं को गति के बिल इंश्योरेंस ओर हेलमेट के साथ चाबी सुपर्द की गई.

Advertisement

छात्राओं ने कहा आखिरकार जूनियर को मिलने बाद हमें मिली स्कूटी

स्कूटियों की चाबी पाकर छात्राओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, कुछ तो इतनी खुश दिखाई दे रही थी कि बोलने के लिए शब्द ही नहीं निकल रहे थे. कई छात्राएं खुश तो थी लेकिन पीड़ा इस बात की रही को उनके जूनियर छात्राओं को पहले स्कूटी मिल गई. लेकिन उन्हें स्कूटियों के लिए इंतजार करना पड़ा, लेकिन देर आए दुरुस्त आए  आखिरकार आज स्कूटियां मिल ही गई.

Advertisement

विधायक जी ने अब कार देने की बात कही

सादे समारोह में विधायक भीमराज भाटी बांगड़ कॉलेज पहुंचे और संविधान में देरी आईएनए को लेकर छात्राओं ओर कॉलेज प्रशासन से माफी मांगी ओर बिना औपचारिकता के कार्यक्रमों शुरू कर  गाड़ी के कागज शक्तियों की कॉलेज  छात्राओं को सुपर्द किए भाटी ने बताया कि सरकार किसी की आए उस बार छात्राओं को स्कूटियां नहीं देकर कार देने की बात कही 

Advertisement

जब छात्राएं अपने परिजनों के साथ स्कूटिया लेकर घर के लिए निकली तो न केवल परिजन बल्कि उनकी खुद की  खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

यह भी पढ़ेंः Bullet Train: राजस्थान में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, सांभर झील के पास होगा ट्रायल, जानिए कहां तक पहुंचा काम