विज्ञापन

Rajasthan: राजस्‍थान का 12वीं पास युवक बन गया करोड़पति, स्‍कीम बताकर लोगों से कराता था न‍िवेश  

Rajasthan: भीलवाड़ा का वाह‍िद हुसैन राजस्‍थान के अलवार चार अन्‍य राज्‍यों में भी लोगों को फंसाता था. स्‍कीम बताकर पैसे न‍िवेश कराता था. 

Rajasthan: राजस्‍थान का 12वीं पास युवक बन गया करोड़पति, स्‍कीम बताकर लोगों से कराता था न‍िवेश  
पुल‍िस ने वाह‍िद को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया.

Rajasthan: कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में सोमवार (23 द‍िसंबर) रात्रि को ठग वाह‍िद को पुलिस ने ग‍िरफ्तार क‍िया है. वाह‍िद कोरोना काल में साइबर क्राइम की तरफ बढ़ा और डेढ़ साल में करोड़पति बन गया. 12वीं तक पढ़ाई क‍िया और  30 साल का वाह‍िद चार राज्यों की पुलिस की मोस्ट वांटेड साइबर अपराधियों की सूची में शुमार है. साइबर ठग इतना शातिर है कि फर्जी वेबसाइट के सहारे लोगों से 750 रुपए लगाकर घर बैठे 1200 से 1500 रुपए पर कमाने का लालच दिखाकर ठगी कर रहा था. 

कोव‍िड काल में सक्र‍िय हैं वाह‍िद हुसैन 

एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि लगातार साइबर ठगी के बढ़ते मामले को लेकर प्रशिक्षु आईपीएस जतिन जैन के नेतृत्व में स्पेशल टीम बनाई.  ऑपरेशन एंटी वायरस से साइबर अपराध पर स्पेशल टीम नजर रख रही थी. इसी बीच कोविड़ काल के बाद से सक्रिय बदमाश वाहिद की सूचना मिली.  सूचना के बाद भीमगंज थाना पुलिस को साथ लेकर स्पेशल टीम ने अनमोल नगर निवासी वाहिद हुसैन पुत्र हाफिज मोहम्मद को गिरफ्तार किया.  गिरफ्तार बदमाश से पुलिस ने साइबर्थी की में काम लिए गए आधुनिक उपकरण ओल्ड काफी सारे बैंकों के कार्ड जप्त किए हैं. 

साइबर ठगी के खूब मिले हथियार

साइबर ठग वाहिद हुसैन ने शुरुआती पूछताछ में साइबर ठगी कई चौंकाने वाले खुलासे क‍िए. लोगों को फर्जी वेबसाइट से लखपति बनाने का सपना दिखाकर फसाया जा रहा था. डेबिट कार्ड, स्कैनर, पेन ड्राइव और कार्ड रीडर काम में लाया जा रहा था. पुलिस ने बदमाश से 29 डेबिट/क्रेडिट कार्ड, 9 स्कैनर, 11 बैंक पासबुक, चेक बुक,  3 पेन ड्राइव, 1 कार्ड रीडर, 5 सिम, 3 मोहर और अन्य कागजात बरामद किए. 

223 एफआईआर की जानकारी म‍िली 

फ्रॉड ट्रांजैक्शन का पता चला है, जिन पर देशभर में दर्ज अन्य शिकायतों की जानकारी लेकर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. Global Books के नाम से भी एक QR Code मिला है, जिसके बैंक के पूल अकाउंट पर 10036 शिकायतें सामने आई है.  223 FIR की जानकारी पुलिस को मिली है. ऐसे पूल अकाउंट के संबंध में संबंध‍ित बैंक नोडल से संपर्क कर जांच करने की तैयारी की जा रही है. 

5 राज्यों की पुलिस कर रही तलाश

साइबर बदमाश वाहिद हुसैन के शिकार अकेले भीलवाड़ा राजस्थान में ही नहीं बल्कि चार अन्य राज्यों में भी बने हैं. साइबर ठग वाहिद को उड़ीसा, उत्तराखंड और महाराष्ट्र पुलिस भी तलाश कर रही है. वह काफी समय से पुलिस को चकमा दे रहा था. अब तक पुलिस की पकड़ से बदमाश बाहर था. मामले की जानकारी संबंधित राज्यों की पुलिस मुख्यालय भेजी जाएगी.

यह भी पढ़ें:  अमेरिका में ड्रग माफिया सुनील यादव की हुई हत्या, गोल्डी बरार गैंग ने ली जिम्मेदारी ; गोदारा ने फेसबुक पर क्या लिखा ?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close