Rajasthan: गैस लीकेज हादसे से परिवार में मचा कोहराम, किशोरी और युवक की मौत और 6 बुरी तरह घायल

करौली में हुए आग की घटना से हादसे में दो लोगों की जहां मौत हो गई है. वहीं आधे दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान के करौली में गैस लीकेज की वजह से एक घर में आग लगने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो लोगों की जहां मौत हो गई है. वहीं आधे दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. हादसे में एक किशोरी और एक युवक की मौत हुई है. वहीं घायल लोगों को करौली अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना जिला मुख्यालय स्थित चटीकना मोहल्ले के बागोर वाली मस्जिद के पास हुई है. मामले की पुलिस अब जांच भी कर रही है.

मृतक किशोरी और युवक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया इसके बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा. मरने वालों में किशोरी मौसरिन और युवक नाजिम की मौत हो गई है. इस घटना से पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है.

झुलसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया

करौली कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है. करौली थाना अधिकारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि चटीकना मोहल्ले में बागोर वाली मस्जिद के पास दोपहर करीब 3:30 बजे एक घर में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस, डीएसबी शाखा टीम और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. आग से झुलसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाहर बाहर निकाला. इस दौरान आग से मोसरिन पुत्री अशफाक उम्र 17 साल तथा नाजिम पुत्र इस्लामुद्दीन उम्र 19 साल की मौके पर मौत हो गई. साथ ही हादसे में आधा दर्जन लोग झुलस गए. 

टीम ने मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए. साथ ही घायल और झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां 6 लोगों का उपचार चल रहा है. वहीं मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. घटना के बाद घटना स्थल और अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. 

Advertisement

आग से झुलसने वालों में मुमताज पुत्री सुबराती, समीर पुत्र सुबराती, माफिया पत्नी सुबराती, नगिन पत्नी अशफाक, पुत्री मनत्शा और  उजमा पुत्री सुबराती है. आग की लपट इतनी जबरदस्त थी कि घर की छत की पट्टियां टूट कर गिर गई.

यह भी पढ़ेंः कोटा में एक और NEET कोचिंग छात्र की मौत, लाइब्रेरी से निकल दुकान पर चाय पीते अचानक गिरा

Advertisement
Topics mentioned in this article