राजस्थान के 2 लाख युवा बेरोजगार को है 'युवा संबल योजना' की राशि का इंतजार, पिछले 1 साल से काट रहे ऑफिस के चक्कर

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत प्रदेश के ग्रेजुएट युवाओं को बेरोजगारी की स्थिति में दो साल तक संबल देने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई थी. इस योजना के तहत 2 लाख युवाओं को प्रति माह इसका लाभ दिया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक फोटो

Rajasthan Yuva Sambal Yojana: राजस्थान के युवा बेरोजगारों को मिलने वाली युवा संबल योजना राशि पर ग्रहण लगा हुआ है. कुछ जिलों में योजना के पात्र युवाओं को बीते एक साल से योजना की राशि नहीं मिल रही है. इसकी वजह से योजना के पात्र 2 लाख युवा इसके लिए काफी परेशान हैं. इस योजना के तहत अभी पात्र बेरोजगार युवाओं को 4 हजार रुपए प्रतिमाह और दिव्यांगजनों, ट्रांसजेंडर एवं लड़कियों को 4 हजार 500 रुपए प्रतिमाह दिए जाते हैं. इस राशि से उनको प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के दौरान मदद मिलती है लेकिन महीनों से यह राशि न मिलने के कारण वे परेशान हैं.

क्या है योजना

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत प्रदेश के ग्रेजुएट युवाओं को बेरोजगारी की स्थिति में दो साल तक संबल देने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई थी. इस योजना के तहत 2 लाख युवाओं को प्रति माह इसका लाभ दिया जाता है. इसके लिए सामान्य वर्ग के आवेदकों की उम्र सीमा 30 और अनुसूचित जाति/जनजाति, ट्रांसजेंडर, महिला एवं दिव्यांग युवाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है. प्रदेश में इस योजना के लाभार्थियों का दस प्रतिशत यानी 20 हजार से अधिक पात्र युवा नागौर में हैं. लेकिन इन पात्र युवाओं को अक्टूबर 2023 के बाद से यह राशि नहीं मिली है. दौसा में करीब 10 हजार युवा योजना के पात्र हैं. उन्हें पिछले 6 महीने से राशि नहीं मिली है.

Advertisement

ऑफिस का लगा रहे हैं चक्कर

नागौर निवासी दीपक बताते हैं, "पहले एक तय राशि आती थी तो किताबों एवं अन्य कामों में मदद हो जाती थी. लेकिन अब यह राशि न मिलने से दिक्कत हुई है. कई बार ऑफिस भी गया लेकिन हर बार यह बताया गया कि हमने प्रोसेस कर दिया है. ट्रेज़री से अप्रूव होने पर आपके खाते में आ जाएगा. मेरे दो साल अब पूरे होने वाले हैं. साल भर इंतजार में ही बीत गए."

Advertisement

कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के सहायक निदेशक राघवेंद्र सिंह बताते हैं, "नागौर जिला कार्यालय द्वारा सितंबर तक का बिल बना दिया गया है. पिछले साल अक्टूबर तक की राशि पात्र युवाओं के खाते में चली गई है. वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद बाकी राशि भी उनके खाते में चली जाएगी."

Advertisement

दरअसल, योजना की राशि 2022 - 23 से ही पेंडिंग है. पात्र युवाओं के अनुसार बजट अभी भी पर्याप्त नहीं है. इसलिए हजारों युवाओं को मिलने वाली राशि पेंडिंग है.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: आबकारी विभाग में 8.52 करोड़ की हेराफेरी, LDC कर्मचारी ही निकला मास्टर माइंड