Rajasthan: जयपुर की हाई सिक्योरिटी जेल से भागे 2 क़ैदी, लापरवाही बरतने वाले 7 जेल प्रहरी सस्पेंड 

फरार हुए क़ैदियों में एक कैदी को पुलिस ने बाद में पकड़ लिया है, जबकि दूसरा अब भी फरार है. डीआईजी जेल के स्तर पर जांच कमेटी बनाई गई है. यह कमेटी विस्तृत जांच कर जिम्मेदारों पर आगे की कार्रवाई तय करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: जयपुर सेंट्रल जेल से दो कैदियों के फरार होने के मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है. शुरुआती जांच में सात जेल प्रहरियों की लापरवाही सामने आने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है. इनमें दो मुख्य जेल प्रहरी भी शामिल हैं. दरअसल कल रात्रिकालीन शिफ्ट में इन प्रहरियों की अलग-अलग प्वॉइंट्स पर ड्यूटी थी. लेकिन गश्त के दौरान हुई लापरवाही का फायदा उठाकर दो कैदी जेल से भाग निकले थे. इनमें से एक कैदी को पुलिस ने बाद में पकड़ लिया जबकि दूसरा अब भी फरार है. डीआईजी जेल के स्तर पर जांच कमेटी बनाई गई है. यह कमेटी विस्तृत जांच कर जिम्मेदारों पर आगे की कार्रवाई तय करेगी.

27 फुट ऊंची दीवार और करंट वाले तार को फांदकर फरार

जयपुर की उच्च सुरक्षा वाली जेल से दो कैदी शनिवार सुबह रबर पाइप की मदद से 27 फुट ऊंची दीवार और करंट वाले तार को फांदकर फरार हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि दोनों चोरी के आरोप में सजा काट रहे थे जिनकी पहचान नवल किशोर महावर और अनस कुमार के रूप में हुई है.

सहायक पुलिस आयुक्त नारायण कुमार ने बताया कि कैदियों ने कड़ी सुरक्षा वाली दीवार पर चढ़ने के लिए रबर पाइप का इस्तेमाल किया और इसके बाद वे करंट वाले तार को फांदकर फरार हो गए. रबर पाइप को आमतौर पर कड़ी सुरक्षा में रखा जाता है.

3 गार्डों को चकमा देकर पाइप चुराया

यह घटना दिखाती है कि दोनों ने भागने की पूरी साजिश पहले से ही रच रखी थी. जेल के अंदर सुरक्षा के तीन बैरिकेड्स और उन पर तैनात जेल प्रहरियों को चकमा देते हुए वे आगे बढ़े. इसके बाद, दोनों ने मुलाकात कक्ष के पास रखे एक पानी के पाइप को चुराया. यह पाइप आमतौर पर एक बॉक्स में बंद रहता है, लेकिन कैदी इसे निकालने में कामयाब रहे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- भू-माफिया पर 300 से ज़्यादा मुक़दमे, फिर भी गिरफ्तारी नहीं; ED की रेड में बाद लोगों को फिर उम्मीद