राजस्थान में 2 आरपीएस अधिकारियों के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, जानें क्या है पूरा मामला

राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में सीओ बनवारीलाल और डेगाना सीओ जयप्रकाश के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया गया है. यह आदेश सिविल न्यायालय खाजूवाला ने जारी किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

RPS Officer Arrest Warrant: बीकानेर के खाजूवाला कोर्ट ने तारीख पर पेश नहीं होने वाले दो आरपीएस अफसरों के प्रति सख्ती दिखाई है. ये दोनों अपने पुराने मामलों में कोर्ट में पेश नहीं हो रहे हैं, ऐसे में अदालत ने इनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. खाजूवाला की दो अलग-अलग अदालतों ने दोनों पुलिस अधिकारियों को तारीख पर  कोर्ट में तलब नहीं होने पर सख्ती दिखाई है. ज्यादातर ऐसे मामले आते हैं जहां कोई सेलिब्रिटी, अधिकारी या नेता आमतौर पर अपनी व्यस्तताओं के बीच कोर्ट में पेश नहीं होते हैं. ऐसे में कोर्ट को सख्त आदेश जारी करना पड़ता है. इस मामले में भी कोर्ट ने इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया है.

CO बनवारीलाल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

इसमें पूगल थाने में एक मामला साल 2012 का है, उस दौरान क्षेत्र में शिकार होने पर तत्कालीन SHO बनवारी लाल मामले की जांच कर रहे थे. यह मामला अदालत में पेंडिंग चल रहा है, जिसमें तत्कालीन SHO बनवारी लाल से कोर्ट में बयान लिए जाने हैं. पिछली कई तारीखों में बनवारी लाल कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए. वर्तमान में पदोन्नत होकर वो राजस्थान पुलिस सेवा में पहुंच गए हैं. इन दिनों पुलिस अकादमी में CO के पद पर कार्यरत है.

Advertisement

CO जयप्रकाश पर भी कोर्ट ने जताई नाराजगी

इसके अलावा डेगाना में CO के रूप में काम कर रहे जयप्रकाश के प्रति भी कोर्ट ने नाराजगी जताई है. जयप्रकाश भी पूगल में थानाधिकारी रहे हैं, उनके कार्यकाल का भी एक मामला यहां पेंडिंग चल रहा है. अदालत ने पूगल पुलिस को आदेश दिए हैं कि दोनों को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया जाए. ये दोनों ही अधिकारी कोर्ट द्वारा दी गई तारीखों पर पेश नहीं हुए है. लगातार कोर्ट के आदेशों की अनदेखी करने के चलते शनिवार को अदालत ने इन दोनों अफसरों की गिरफ्तारी के आदेश दे दिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Honor killing: बेटी और उसके प्रेमी की हत्या मामले में पिता को मृत्युदंड, 9 अन्य को आजीवन कारावास की सजा

Advertisement
Topics mentioned in this article