राजस्थान के 4 जिलों में 20 हजार पाकिस्तानी, 27 अप्रैल के अल्टीमेटम से... प्रदेश में पाक रिश्तेदारों में मची खलबली

Ultimatum to Pakistani Citizens: सीमावर्ती जिले जैसलमेर में 6 हजार से अधिक पाकिस्तानी नागरिक LTV पर और करीब 1,200 STV (शॉर्ट टर्म वीजा) पर रह रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: भारत सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के नागरिकों के लिए सभी वीज़ा सेवाएं निलंबित कर दी हैं. इस फैसले का बड़ा असर राजस्थान पर पड़ा है, जहां करीब 20,000 पाकिस्तानी नागरिक लंबे समय से लंबी अवधि के वीज़ा (LTV) पर रह रहे हैं. केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि 27 अप्रैल 2025 से पाकिस्तानी नागरिकों के लिए जारी सभी मौजूदा वीजा रद्द कर दिए जाएंगे, हालांकि हिंदू, सिख, ईसाई व अन्य अल्पसंख्यक समुदायों को राहत दी गई है और उनकी LTV वैध बनी रहेगी.

चिकित्सा वीजा धारकों को 29 अप्रैल तक की मोहलत

राजस्थान की पाकिस्तान से लगती 1080 किलोमीटर की सीमा खासतौर पर बीकानेर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जैसलमेर से सटी हुई है. इसी वजह से यहां बड़ी संख्या में पाकिस्तान से आने वाले नागरिकों के रिश्तेदार या इन इलाकों में लांगटर्म और शॉर्टटर्म वीजा पर आए लोग इन्हीं इलाकों में रहते हैं. सीमावर्ती जिले जैसलमेर में 6 हजार से अधिक पाकिस्तानी नागरिक LTV पर और करीब 1,200 STV (शॉर्ट टर्म वीजा) पर रह रहे हैं. प्रशासन के मुताबिक इन नागरिकों को वीजा समाप्ति के बाद भारत छोड़ने की सूचना दी जा रही है, जबकि चिकित्सा वीजा धारकों को 29 अप्रैल तक की मोहलत दी गई है.

Advertisement

LTV पर भारत में रहने की बनी रहेगी अनुमति 

विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, अल्पसंख्यक शरणार्थियों को राहत दी गई है. राजस्थान में रह रहे हिंदू पाकिस्तानी परिवारों, जिनमें कई परिवार पुनर्मिलन की प्रक्रिया में हैं, को LTV पर भारत में रहने की अनुमति बनी रहेगी. विदेशियों के पंजीकरण अधिकारी (FRO) सहित अन्य एजेंसियां सभी पाकिस्तानी नागरिकों को उनके वीज़ा स्टेटस और उपलब्ध विकल्पों की जानकारी दे रही हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- पूर्व ISRO वैज्ञानिक डॉ. कस्तूरीरंगन के निधन पर CM भजनलाल ने जताया दु:ख, उनके बेहतरीन कामों को किया याद

Advertisement