FASTag: केंद्र सरकार और एनएचएआई ने टोल प्लाजा पर नई FASTag एनुअल पास स्कीम की शुरुआत कर दी है. इस योजना के तहत निजी वाहन चालक केवल 3,000 रुपये का FASTag रिचार्ज कर एक साल में 200 बार टोल फ्री यात्रा कर सकेंगे. योजना को लागू करने के लिए एनएचएआई का राजमार्ग ऐप डाउनलोड कर FASTag की KYC प्रक्रिया पूरी करना अनिवार्य है. यह सुविधा केवल निजी वाहनों के लिए उपलब्ध है और 15 अगस्त 2025 से लागू हो चुकी है.
कर्मचारियों ने वाहन चालकों को विस्तृत जानकारी दी
जयपुर ग्रामीण के टोल प्लाजा पर योजना की शुरुआत के मौके पर कर्मचारियों ने वाहन चालकों को विस्तृत जानकारी दी है. टोल प्लाजा कर्मचारी बाबूलाल मीणा और उनकी टीम ने लोगों को स्कीम के लाभ, प्रक्रिया और शर्तों के बारे में जागरूक किया. योजना का उद्देश्य टोल भुगतान में लगने वाले समय और खर्च दोनों को कम करना है, ताकि यात्रियों को सहज और तेज यात्रा अनुभव मिल सके.
योजना के प्रमुख फायदे
साल भर में 200 बार टोल फ्री यात्रा की सुविधा, केवल एक बार 3,000 रुपये का रिचार्ज करने पर अलग-अलग टोल पर बार-बार भुगतान की जरूरत नहीं पड़ेगी, लंबी यात्राओं में समय और पैसे दोनों की बचत, और FASTag के जरिए ऑटोमेटिक भुगतान से बिना रुकावट यात्रा का लाभ भी मिलेगा. इन सभी लाभों से यात्रियों की सुविधा में बड़ी वृद्धि होगी और ट्रैफिक की भीड़ कम होगी.
योजना अपनाने की प्रक्रिया सरल है
सबसे पहले अपने मोबाइल में एनएचएआई का राजमार्ग ऐप डाउनलोड करें, फिर FASTag की KYC प्रक्रिया पूरी करें. इसके बाद ₹3,000 का रिचार्ज करें और योजना को सक्रिय करें. योजना सक्रिय होने के बाद पूरे साल में अधिकतम 200 बार टोल फ्री यात्रा की जा सकती है, जिससे निजी वाहन चालक एक सुविधाजनक और किफायती सफर का आनंद ले पाएंगे.
यह भी पढ़ें- राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा का बड़ा ऐलान, ‘विकसित राजस्थान' से बनेगा ‘विकसित भारत'