Rajasthan Health Department Jobs: अजमेर के जेएलएन अस्पताल में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 37.8 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया 7 मंजिला मेडिसिन ब्लॉक शुक्रवार को जनता को समर्पित किया गया. 265 बेड क्षमता वाले इस अत्याधुनिक भवन में बेसमेंट से लेकर छत तक लिफ्ट की सुविधा दी गई है. पार्किंग की विशेष व्यवस्था भी की गई है, जिससे मरीजों और परिजनों को राहत मिलेगी. हर बेड पर ऑक्सीजन और एडवांस मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं.
50 हजार पदों पर की जाएंगी भर्तियां
उद्घाटन समारोह में चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि यह ब्लॉक अजमेर और आसपास के जिलों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में आने वाली समस्याओं से अब निजात मिलेगी. साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि गर्मी को लेकर चिकित्सा विभाग पूरी तरह तैयार है और समर कंटीन्जेंसी प्लान भी लागू कर दिया गया है.
भर्तियों को लेकर मंत्री खींवसर ने कहा है कि चिकित्सा विभाग में अब तक 23 हजार नियुक्तियां की जा चुकी हैं, आने वाले 3 से 4 महीनों में 26 हजार भर्तियां और की जाएंगी. इस तरह कुल 50 हजार पदों पर नई नियुक्तियां की जाएंगी, जो युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है.
राजस्थान पोर्टल के जरिए होंगी ट्रांसपेरेंट भर्तियां
खींवसर ने बताया कि यह भर्तियां पूरी तरह पारदर्शी तरीके से राजस्थान पोर्टल के माध्यम से की जा रही हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि जो अभ्यर्थी ज्वाइन नहीं कर रहे हैं या जिन्हें रिलीव नहीं किया जा रहा है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीएससी, पीएसी और अन्य चिकित्सा पदों को भी शीघ्र ही भरा जाएगा. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- JEE Main Result 2025: कब आएगा जेईई-मेन का परिणाम ? NTA ने रिजल्ट को लेकर दी बड़ी अपडेट