Rafeek Khan News: कांग्रेस चुनाव आयोग पर मतदाता सूची में हेरफेर का आरोप लगा रही है. वहीं चुनाव आयोग ने इस मामले में कांग्रेस से इन आरोपों के सबूत पेश करने के लिए कहा है. इसी बीच राजस्थान की आदर्श नगर विधानसभा सीट से विधायक और कांग्रेस के मुख्य सचेतक रफीक खान ने एक बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी सीट पर एक ही मकान में 500 से ज़्यादा मतदाता हैं. एक चैनल को इंटरव्यू देते हुए खान ने यह दावा किया है.
''मेरे विधानसभा क्षेत्र में भी एक मकान में 500 वोट हैं''
जब उनसे सवाल किया गया कि वोट चोरी बड़ा मुद्दा है. क्या लगता है, राजस्थान में भी वोट चोरी हुई है ? इस रफ़ीक़ खान ने कहा कि राजस्थान में वोट चोरी हुई है और हो रही है. इसके बहुत सारे सबूत हमारे पास हैं. हम जल्दी ही पूरी डिटेल लेकर आएंगे. वोट चोरी का मसला इतना बड़ा है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में भी एक मकान में 500 वोट हैं. उसकी जांच होनी चाहिए. एक मकान में 200-300 वोट हैं. किस वजह से फर्जी वोट जुड़े हुए हैं, हम पूरी रिपोर्ट तैयार करके इलेक्शन कमीशन को देंगे और भाजपा को एक्सपोज करेंगे.
''हमारे काम करने में बहुत सारी चीज रह गई है''
उन्होंने आगे कहा राहुल गांधी ने जो मुद्दा उठाया है, उस पर हमने अध्ययन किया तो हमें पता लगा कि हमारे काम करने में बहुत सारी चीज रह गई है. मेरे विधानसभा क्षेत्र में पुराने शहर का हिस्सा शामिल है. उसमें बहुत सारे लोग वहां से पलायन कर गए हैं और दूसरी तरफ चले गए हैं, लेकिन उनके नाम आज भी जुड़े हुए हैं.
''हम पूरी कोशिश करेंगे कि जो फर्जी वोट हैं, उनको एक्सपोज किया जाए. यह पूरे देश में चिंता का विषय है. कोई भी इलेक्शन हो, लोकतांत्रिक तरीके से होना चाहिए. फर्जी मतदान और वोट चोरी करके आप जीत जाते हो तो ये लोकतंत्र में ठीक नहीं है.''
यही भी पढ़ें- खेतसिंह हत्याकांड: जैसलमेर के डांगरी गांव में हालात हुए बेकाबू, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले