Rajasthan Corona Update: देश में कोरोना के नए वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं राजस्थान में भी हर रोज मामले बढ़ते दिख रहे हैं. इस बीच राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के अनुसार कोरोना का वर्तमान में सामने आया वैरिएंट घातक नहीं है, लेकिन आमजन खांसी-जुकाम या बुखार जैसे लक्षण नजर आने पर सामान्य एहतियात बरतते हुए चिकित्सा संस्थान जाकर आवश्यक परामर्श, जांच एवं उपचार लें.
बच्चे-गर्भवती महिला और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोग ज्यादा ध्यान रखें
खींवसर ने कहा कि संवेदनशील वर्ग जैसे बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, गंभीर बीमारियों से ग्रसित रोगी एवं बच्चे कोरोना के केस को देखते हुए स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. आईएलआई के लक्षण नजर आने पर चिकित्सक से परामर्श लें एवं भीड़-भाड़ से बचें. उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कहा कि चिकित्सा विशेषज्ञों ने वर्तमान स्थितियों के दृष्टिगत कोरोना से ज्यादा खतरा नहीं बताया है, लेकिन चिकित्सा संस्थानों में जांच, दवा एवं उपचार के लिए आवश्यक इंतजाम रखे जाएं, ताकि आईएलआई लक्षणों के मरीजों को जरूरी जांच एवं उपचार मिल सके.
ऑक्सीजन प्लांट की नियमित मॉनिटरिंग की जाए
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने आक्सीजन प्लांट की क्रियाशीलता पर बल देते हुए कहा कि प्रदेश में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में स्थापित आक्सीजन प्लांट की नियमित मॉनिटरिंग की जाए. इनकी क्रियाशीलता सुनिश्चित करने के साथ ही बंद आक्सीजन प्लांट्स को शीघ्र ठीक करवाएं. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से कोरोना के संबंध में समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की पालना की जाए.
राजस्थान में मंगलवार को 9 केस सामने आए
निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 9 केस सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि 2 केस एम्स जोधपुर में, 2 सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में तथा 4 केस बी लाल लैब जयपुर एवं 1 केस अनाविक डायग्नोस्टिक सेंटर जयपुर में आया है. इस साल अब तक 32 केस सामने आ चुके हैं. इनमें अजमेर में 2, बीकानेर में एक, डीडवाना में 3, जयपुर में 13, जोधपुर में 6, फलौदी में 1, सवाई माधोपुर में एक, उदयपुर में 4 एवं एक अन्य केस सामने आया है.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: करौली CMHO कार्यालय में काम करने वाले सहायक पर यौन उत्पीड़न के आरोप, स्वास्थ्य विभाग ने किया APO