Rajasthan: बाड़मेर में देवी-देवता दर्शन से लौटते परिवार की बोलेरो कैंपर पलटी, करीब दो दर्जन लोग घायल

घायलों की चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े आए और उन्होंने तुरंत घायलों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Barmer News: बाड़मेर जिले के रामसर थाना इलाके में शनिवार शाम को एक दिल दहला देने वाला दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जहां पर एक तेज रफ्तार बोलेरो कैंपर गाड़ी बेकाबू होकर पलटी खा गई हादसे में बोलेरो में सवार दो दर्जन महिलाएं बच्चे व पुरुष घायल हो गए. हादसे की सूचना पर रामसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को रामसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल रैफर कर दिया.

जानकारी के अनुसार भलीसर गांव के एक ही परिवार के  सदस्य जैसलमेर के फतेहगढ़ जाजंरा गांव में प्रसादी कार्यक्रम में भाग लेकर दर्शन कर वापस लौट रहे थे. बोलेरो कैंपर में सवार सभी लोग बच्चे, महिलाएं और पुरुष अचानक बेकाबू हो गई गाड़ी के पलटने से बुरी तरह घायल हो गए. हादसा रामसर बालेवा रोड पर जानकी गांव के पास हुआ. गाड़ी सड़क से नीचे उतरकर पलट गई, जिससे कई लोग अंदर फंस गए.

घायलों को एम्बुलेंस के जरिए रामसर अस्पताल पहुंचाया गया

घायलों की चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े आए और उन्होंने तुरंत घायलों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया. सूचना मिलते ही रामसर पुलिस और एम्बुलेंस टीम मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एम्बुलेंस के जरिए रामसर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू

कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिनको बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल रेफर कर दिया है वहीं हादसे की सूचना के बाद बाड़मेर रात्रि की पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य, डीएसपी रमेश शर्मा सहित कोतवाली थाना पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची. रामसर थाना पुलिस ने हादसे में दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में बोलोरो कैंपर में क्षमता से अधिक लोग होने के कारण और संतुलित होकर पलटी खाने की बात सामने आई हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें -  SI भर्ती परीक्षा राजस्थान सरकार के लिए बनी 'अग्निपरीक्षा', 2021 में पेपर लीक विवाद के बाद आयोजन चुनौतीपूर्ण

Topics mentioned in this article