Rajasthan: जयपुर में आधी रात पेट्रोल डालकर कारोबारी की कारों को फूंक गया शख्स, CCTV में कैद वारदात

रात करीब 12:20 बजे एक युवक दीवार कूदकर अहाते में घुसा और प्लास्टिक की बोतल से पेट्रोल डालकर गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. परिवार के लोग उस समय घर के अंदर सो रहे थे. अगर देर हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पूरी घटना CCTV में क़ैद हो गई.

Jaipur News: जयपुर के आमेर थाना इलाके में स्वतंत्रता दिवस की पहली रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई. कुंडा चेक पोस्ट से आगे ढाब का नला, टल्ले वाले हनुमानजी के पास रहने वाले एक प्रॉपर्टी कारोबारी के घर में घुसकर बदमाश ने दो लग्जरी कारों में पेट्रोल डालकर आग लगा दी. देखते ही देखते स्कॉर्पियो और अल्कजार कार धधक उठीं. आग की लपटें घर तक पहुंच गईं और मकान का कुछ हिस्सा भी जल गया.

आमेर पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई गई है. कारोबारी का कहना है कि उनका किसी से पैसों का लेन-देन या विवाद नहीं है, लेकिन उनकी प्रॉपर्टी का कारोबार इन दिनों अच्छा चल रहा है और घर में एक ही नंबर की पांच गाड़ियां हैं. उन्हें शक है कि रंजिश के चलते किसी ने यह वारदात करवाई है.

लोगों ने आग देख कर मचाया शोर 

रात करीब 12:20 बजे एक युवक दीवार कूदकर अहाते में घुसा और प्लास्टिक की बोतल से पेट्रोल डालकर गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. परिवार के लोग उस समय घर के अंदर सो रहे थे. अगर देर हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. सौभाग्य से गांव के कुछ युवक खाटू श्यामजी जा रहे थे. उन्होंने आग की लपटें देख तुरंत मौके पर पहुंचकर शोर मचाया और घरवालों को जगाया. लोगों ने मिलकर आग बुझाई और बड़ा नुकसान होने से बचा लिया.

कारोबारी ने आई-10 कार का किया ज़िक्र  

कारोबारी ने बताया कि कई दिनों से उनके घर के आसपास एक आई-10 कार घूम रही थी, जैसे रैकी कर रही हो. CCTV फुटेज में वही कार और मास्क पहने वह युवक भी दिखा है, जिसने दीवार कूदकर कारों में आग लगाई. पुलिस अब फुटेज खंगालकर आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- पटवारी भर्ती में ज्यादा रह सकती है कट ऑफ, पहली पारी में 88.24 फीसदी रही उपस्थिति