Kota News: कोबरा सांप से डरा कर नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला युवक गिरफ्तार, 7.20 लाख की नकली करेंसी भी बरामद

Rajasthan News: एसएचओ रामस्वरूप ने बताया कि इमरान खुद को झोलाछाप चिकित्सक बताकर जड़ी-बूटियों से इलाज करने का दावा करता था. शिकायतकर्ता को इमरान के मोबाइल में आपत्तिजनक वीडियो मिले, जिसके बाद पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे सांप से मार डालने की धमकी देता था यदि उसने किसी को जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में पुलिस ने एक 29 वर्षीय युवक को नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने, उसे कोबरा सांप से डराने और ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने एक ज़िंदा कोबरा और ₹7.20 लाख की नकली भारतीय मुद्रा जब्त की है. पुलिस के अनुसार, आरोपी मोहम्मद इमरान उत्तर प्रदेश के झांसी का निवासी है और अपनी पत्नी के साथ कोटा के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में किराए पर रह रहा था.

कोटा शहर की पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमृता दुहन ने बताया कि रविवार को पीड़िता के परिजन ने रेलवे कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें इमरान पर नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने, उसके आपत्तिजनक वीडियो बनाने और उसके पिता से ₹1.36 लाख की ठगी करने का आरोप लगाया गया.

Advertisement

आरोपी अपने कमरे में एक कोबरा सांप रखता था

शिकायत में यह भी कहा गया है कि आरोपी अपने कमरे में एक कोबरा सांप रखता था और महिलाओं तथा लड़कियों को डराकर उनका यौन शोषण करता था. वह लोगों को भी इसी तरीके से धमकाकर ठगता था. आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 23 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. उसके खिलाफ POCSO एक्ट, भारतीय न्याय संहिता (BNS), सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम (Wildlife Protection Act) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

7.20 लाख की नकली भारतीय मुद्रा जब्त

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पत्नी असमीन (25) के खिलाफ भी POCSO और IT एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, हालांकि उसे अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.

Advertisement

आरोपी उसे सांप से मार डालने की धमकी देता था

एसएचओ रामस्वरूप ने बताया कि इमरान खुद को झोलाछाप चिकित्सक बताकर जड़ी-बूटियों से इलाज करने का दावा करता था. शिकायतकर्ता को इमरान के मोबाइल में आपत्तिजनक वीडियो मिले, जिसके बाद पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे सांप से मार डालने की धमकी देता था यदि उसने किसी को जानकारी दी.

जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी की पत्नी अश्लील वीडियो बनाने में उसका सहयोग करती थी और मोबाइल फोन से रिकॉर्डिंग करती थी. वन विभाग की टीम को बुलाकर कमरे से कोबरा को सुरक्षित निकाला गया.

यह भी पढ़ें - राजस्थान में SOG का बड़ा एक्शन, फर्जी दस्तावेज से नौकरी पाने वाले 31 लोगों पर FIR, देखें लिस्ट