Rajasthan: बाड़मेर में नाबालिग के अपहरण-दुष्कर्म के आरोप में फरार 'शिकारी' को दबोचा, पुलिस ऐसे घेरा 

पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर मामले में संलिप्त अन्य तत्वों की परतें खोलने पर फोकस कर रही है. जिले में महिलाओं व नाबालिगों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए पुलिस की यह मुहिम जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Rajasthan: बाड़मेर जिले में नाबालिगों के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर लगाम कसने की मुहिम में बाड़मेर पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है. धोरीमन्ना थाना पुलिस ने POCSO एक्ट के तहत दर्ज नाबालिग अपहरण व दुष्कर्म के सनसनीखेज मामले में फरार चल रहे आरोपी को धर दबोचा. आरोपी से गहन पूछताछ में पुलिस अब मामले के अन्य पहलुओं को उजागर करने में जुट गई है.

पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि 'ऑपरेशन धरकर भर' के तहत वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चल रही कार्रवाई में यह सफलता मिली. धोरीमन्ना थाने में दर्ज इस मामले में आरोपी ने नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस टीम ने त्वरित ऐक्शन लेते हुए नाबालिग को सुरक्षित बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया, लेकिन आरोपी बगता राम पुत्र गोकला राम गवारिया निवासी गडरा रोड फरार हो गया था.

लगातार निगरानी और तकनीकी सहायता के दम पर धोरीमन्ना थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को उसके छिपने के अड्डे से बाहर निकाल लिया. एसपी मीणा ने कहा, "यह गिरफ्तारी न केवल पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि अपराधियों के लिए सख्त संदेश भी." पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर मामले में संलिप्त अन्य तत्वों की परतें खोलने पर फोकस कर रही है. जिले में महिलाओं व नाबालिगों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए पुलिस की यह मुहिम जारी है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में खांसी की दवा से बच्चों से मौतों का मामला, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने जारी की एडवाइजरी