Rajasthan ACB Action: राजस्थान में एसीबी की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. एसीबी ने 2 जिलों में कार्रवाई के दौरान सरकारी कर्माचारियों को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इसमें पहला मामला भीलवाड़ा जिले का है, जहां पटवारी को 6 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं दूसरा मामला नीमकाथाना से सामने आया है, जहां जूनियर इंजीनियर को 15 सौ रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं शुक्रवार को ही एक मामला झूंझनू जिले से भी सामने आया था जहां बिजली विभाग के कर्मचारी को 7 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था. एसीबी राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करने के लिए एक्शन मोड में दिख रही है.
एसीबी ने पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा
भीलवाड़ा की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने आज कारवाई करते हुए शाहपुरा जिले की कोटडी तहसील परिसर में 6000 की रिश्वत लेते सांकडा गांव के पटवारी को रंगे हाथो गिरफ्तार किया है. इस दौरान भीलवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम के डिप्टी पारस मल ने कहा कि भीलवाड़ा एसीबी प्रथम शाखा को शाहपुरा जिले के कोटड़ी तहसील क्षेत्र के रीठ गांव के पटवार सर्कल के पटवारी अनिल कुमार जिसके पास साखडा पटवार सर्कल का भी अतिरिक्त चार्ज है.
जहां पटवारी अनिल कुमार ने परिवादी से अपनी कृषि भूमि पर थ्री फेस कृषि कनेक्शन की फाइल पर हस्ताक्षर करने के साथ ही राजस्व रिकॉर्ड में कुआं इंद्राज करने की बदले में 10 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की थी. जिस पर अजमेर एसीबी के उप महानिरीक्षक कालूराम रावत के सुपरविजन में शिकायत का सत्यापन करवाने के बाद शुक्रवार को कोटडी तहसील परिसर में 6000 रुपये की रिश्वत लेते पटवारी अनिल कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
परिवादी द्वारा रिश्वत के लिए पटवारी को 8000 रूपये दिए थे, जिसमें से 2000 रूपये पटवारी अनिल कुमार ने परिवादी को वापस लौटा दिए थे. एसीबी आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है.
बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता को रंगे हाथों दबोचा
एसीबी की टीम ने नीमकाथाना इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एक कनिष्ठ अभियंता को 1500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया है. एसीबी की सीकर इकाई के उप अधीक्षक पुलिस रविंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत दी गई. उसका बिजली का मीटर बदलने की रिपोर्ट करने की एवज में गुहाला (कैंप - चला) के कनिष्ठ अभियंता आरोपी संजय चौधरी द्वारा 1500 रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है.
जिसपर शिकायत का सत्यापन कर शुक्रवार को पुलिस निरीक्षक सुभाष मील द्वारा मय टीम के कार्रवाई करते हुए आरोपी कनिष्ठ अभियंता संजय चौधरी को परिवादी से 1500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. फिलहाल भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर आरोपी से पूछताछ और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- ACB Action: झुंझुनूं में ACB का एक्शन, बिजली विभाग के कर्मचारी को 7 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार