ACB Action: RIICO ऑफिस का अधिकारी 30000 की रिश्वत के साथ गिरफ्तार, प्लॉट पर काम शुरू करने के लिए हुई थी डील

जैसलमेर में वरिष्ठ प्रबन्धक रीको कार्यालय के अनुभाग अधिकारी ने शिकायतकर्ता की भाभी के नाम किशनघाट औधोगिक क्षेत्र में प्लाट को वर्ष 2024 में निरस्त कर दिया. भूखण्ड पर कार्य चालू करवाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
RIICO ऑफिस का अधिकारी 30000 की रिश्वत के साथ गिरफ्तार
NDTV

Rajasthan ACB Action: राजस्थान के जैसलमेर में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. रीको (RIICO) ऑफिस का सेक्शन ऑफिसर 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई एसीबी जोधपुर शहर की टीम ने की. सेक्शन ऑफिस की गिरफ्तारी वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक रीको कार्यालय से हुई है. उसने प्लॉट बहाली के बाद काम शुरू कराने की एवज में रिश्वत मांग था.

साल 2024 में प्लॉट को कर दिया था निरस्त

एसीबी के महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एक शिकायत मिली थी, जिसमें बताया गया कि जैसलमेर में वरिष्ठ प्रबन्धक रीको कार्यालय के अनुभाग अधिकारी भवानी शंकर स्वामी ने शिकायतकर्ता की भाभी के नाम किशनघाट औधोगिक क्षेत्र में प्लाट को वर्ष 2024 में निरस्त कर दिया.

Photo Credit: NDTV

जब पीड़ित द्वारा अपील करने पर रीको ने प्लॉट दोबारा बहाल कर दिया गया था, उस भूखण्ड पर कार्य चालू करवाने व पत्रावली में कागजात ऑनलाइन करने के लिए 30,000 रूपये की रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है. रिश्वत मांगने की शिकायत मिलने पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया.

वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक रीको कार्यालय से हुई गिरफ्तारी

इसके बाद ट्रैप कार्रवाई करते हुए अनुभाग अधिकारी भवानी शंकर स्वामी को 30,000 रूपये रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. एसीबी ने बताया कि अनुभाग अधिकारी शंकर स्वामी को जैसलमेर में वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक रीको कार्यालय से पकड़ा गया है. 

Advertisement

यह भी पढे़ं-

जयपुर में ACB का बड़ा एक्शन, महाविद्यालय की डायरेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर: तीन मंजिला घर के सीढ़ियों पर मिला कट्टा, अंदर दिखी खून से लथपथ महिला की लाश; फैली दहशत