ACB Action: 50000 रुपये की रिश्वत लेते सीओ का एजेंट गिरफ्तार, पहले ही ले चुका था डेढ़ लाख रुपये

ACB Action: सीओ के एजेंट ने रिश्वत के डेढ़ लाख रुपये पहले ही परिवादी से ले लिए थे. बाकी रकम में से 50 हजार रुपये लेते हुए एसीबी ने बालाहेडी निवासी विष्णु कुमारा मीणा को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ACB Action: रिश्वत लेते सीओ का एजेंट गिरफ्तार

ACB Action In Rajasthan: राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने शनिवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी ने दौसा में एक व्यक्ति को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी व्यक्ति महआ सीओ के लिए रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है. जानकारी के अनुसार, अब DSP और रीडर की भूमिका की जांच की जा रही है. एसीबी की टीम रिश्वत के साथ पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

रिश्वत में मांगे थे ढाई लाख रुपये 

एसीबी के महानिदेशक पुलिस डॉ रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया, "दौसा एसीबी को शिकायत मिली थी कि परिवादी से उनके बेटे के खिलाफ दर्ज मामले में मदद करने के लिए 2 लाख 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग की गई थी. रिश्वत की रकम सीओ महवा सीओ रमेश तिवारी एक एजेंट के जरिए मांग रहा था. 

Advertisement

पॉक्सो एक्ट से जुड़े केस में मांगी रिश्वत

जानकारी के मुताबिक, परिवादी के बेटे पर पॉक्सो से एक्ट से जुड़ा मामला था, जिसमें उसे मदद करने और गिरफ्तारी में समय देने के नाम पर ढाई लाख रुपये की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा था. ACB दौसा डिप्टी एसपी नवल किशोर मीणा ने बताया कि महवा थाना में पॉक्सो एक्ट में एक मामला दर्ज हुआ था, जिसकी महुआ डिप्टी एसपी रमेश तिवारी जांच कर रहे थे.

Advertisement

50 हजार की रिश्वत लेते एजेंट गिरफ्तार

एसीबी ने बताया कि सीओ के एजेंट विष्णु कुमार ने रिश्वत के डेढ़ लाख रुपये पहले ही परिवादी से ले लिए थे. इसके बाद रिश्वत की बाकी रकम में से 50 हजार रुपये लेते हुए एसीबी ने बालाहेडी निवासी विष्णु कुमारा मीणा को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

आरोपी विष्णु कुमार, महुवा सीओ रमेश तिवारी और उनके रीडर रामदेव से परिवादी के बेटे के खिलाफ दर्ज मामले में मदद के लिए लगातार संपर्क में था. एजेंट के खिलाफ कार्रवाई के बाद महवा डिप्टी एसपी और रीडर फरार हैं, जिनकी एसीबी की टीम तलाश कर रही है. इन दोनों की भी भूमिका की भी जांच की जा रही है. दोनों को तलब कर कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़ें- 

जम्मू-कश्मीर में तैनात झुंझुनूं का जवान शहीद, PAK से तनाव पर 15 दिन पहले कैंसिल हुई थी छुट्टी

पुष्कर के सावित्री माता रोपवे का संचालन हुआ बंद, अवैध निर्माण पर वन विभाग ने की कार्रवाई