ACB Action: रिश्वतकांड में जिला परिवहन अधिकारी गिरफ्तार, ASP के साथ घूसखोरी में था शामिल

एएसपी सुरेन्द्र कुमार शर्मा और दो दलालों की गिरफ्तारी के बाद परिवहन विभाग और अन्य विभागों के अधिकारी या कर्मचारियों की संलिप्तता की जांच की जा रही थी. अब शनिवार को आरोपी जिला परिवहन अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रिश्वतकांड में जिला परिवहन अधिकारी गिरफ्तार

ACB Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. बीते दिनों सवाई माधोपुर में रिश्वतकांड में एएसपी और दो दलालों को गिरफ्तार किया गया था. सवाई माधोपुर के इस रिश्वतकांड की जांच के बाद शनिवार को सवाई माधोपुर के जिला परिवहन अधिकारी पुन्याराम मीणा को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार, एएसपी के साथ रिश्वतकांड में संलिप्तता पाए जाने पर जिला परिवहन अधिकारी की गिरफ्तारी हुई है. फिलहाल जिला परिवहन अधिकारी पुन्याराम मीणा से एसीबी की पूछताछ चल रही है.

19 मई को ASP और 2 दलाल हुए थे गिरफ्तार 

 एसीबी के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि 19 मई को सवाईमाधोपुर ACB के पूर्व प्रभारी व एएसपी सुरेन्द्र कुमार शर्मा और दो दलालों को रिश्वत के केस में गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद परिवहन विभाग और अन्य विभागों के अधिकारी या कर्मचारियों की संलिप्तता की जांच की जा रही थी. 

आज परिवहन अधिकारी को पकड़ा

एसीबी की जांच में सवाई माधोपुर के जिला परिवहन अधिकारी (DTO) पुन्याराम मीणा की संलिप्तता पाई गई, जिसके बाद शनिवार को आरोपी पुन्याराम मीणा को सीबीआई फाटक जगतपुरा से पकड़ा गया है. एसीबी के डीजीपी के अनुसार, सवाई माधोपुर में दलाल रामराज मीणा द्वारा अवैध बजरी के खनन को संरक्षण देने के लिए विभागों के अधिकारियों व दलालों के माध्यम से सांठ-गांठ कर अवैध राशि इकट्ठा कर अधिकारियों को पहुंचाई जा रही थी.

Advertisement

डर दिखाकर ले रहे थे रिश्वत

साथ ही बजरी खनन माफियाओं को संरक्षण प्रदान किया जा रहा है. एसीबी की जांच में दलाल रामराज मीणा के मोबाइल नम्बर के कॉल रिकॉर्ड से पता चला कि रामराज मीणा और ASP सुरेंद्र शर्मा लोकसेवकों को कार्रवाई की डर दिखाकर रिश्वत ले रहे थे. 

Advertisement

इतना ही नहीं सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने अपने पद और अधिकारों का प्रभाव दिखाते हुए शराब के ठेकेदारों से अवैध शराब की बोतले भी लीं. जांच में यह सामने आया कि रामराज मीणा और प्रदीप उर्फ बन्टी के माध्यम से डीटीओ / सरकारी अधिकारियों से मंथली बंधी की राशि प्राप्त करके सुरेन्द्र कुमार शर्मा को समय-समय पर रिश्वत राशि पहुंचाई गई. 

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

ACB Action: 10000 रुपये की रिश्वत लेते सरपंच गिरफ्तार, PM आवास योजना के लिए मांगा था घूस

ACB Action: ASP घूस कांड में हुआ डिटेन, दो दलालों के जरिए कई विभागों से रिश्वत की वसूली... 13 लाख बरामद