ACB Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने गुरुवार (31 जुलाई) को लगातार तीन जगहों पर कार्रवाई की है. एसीबी की पहली कार्रवाई बूंदी में SDM ऑफिस में हुई, जहां एक रीडर और संविदाकर्मी 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया. वहीं दूसरी कार्रवाई सिरोही में नगर पालिका स्टोर इंचार्ज पर की गई, जो 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ. वहीं तीसरा मामला खैरथल तिजारा का है. यहां प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर VDO रिश्वत की मांग कर रहा था. जबकि ACB की टीम ने VDO को 7000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि खैरथल तिजारा के पालपुर में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) हिमांशु गुप्ता को 7000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.
60 हजार रुपये की किस्त के लिए रिश्वत की मांग
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि ACB चौकी भिवाडी को एक शिकायत मिली कि परिवादी ने साल 2017 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान के लिए मिलने वाली राशि के लिए मेरी ग्राम पंचायत पालपुर में प्रार्थना पत्र लगाया था, जो साल 2023 में पास हो गया था. मकान के निर्माण के लिए उसे ग्राम पंचायत सैकेट्री द्वारा दो किस्त 15,000 रुपये और 45,000 रुपये दिलवा दी गई. वहीं उसने मकान का निर्माण भी करवा लिया. लेकिन मकान की तीसरी किस्त 60000 रुपये आई हुई है. लेकिन इसके लिए सैकरेट्री हिमांशु गुप्ता इसके लिए 10000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं. इसके लिए उसे परेशान किया जा रहा है.
इस शिकायत के बाद ACB की टीम ने इसका सत्यापन करवाया. इसके बाद VDO को पकड़ने के लिए जाल बिछा कर ट्रैप कार्रवाई की. जिसमें ग्राम विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता को 7000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. घटना के बाद उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं इस मामले में उसके अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की तैयारी की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः बूंदी में ACB की बड़ी कार्रवाई, SDM ऑफिस में 35 हजार की रिश्वत लेते रीडर और संविदाकर्मी गिरफ्तार
यह भी पढ़ेंः ACB Action: नगर पालिका स्टोर इंचार्ज पर एसीबी का शिकंजा, 15 हजार कमीशन लेते रंगे हाथ गिरफ्तार