बूंदी में ACB की बड़ी कार्रवाई, SDM ऑफिस में 35 हजार की रिश्वत लेते रीडर और संविदाकर्मी गिरफ्तार

इस पूरे प्रकरण में रिश्वत की राशि लाखेरी एसडीएम कार्यालय के संविदा कर्मचारियों द्वारा लेनदेन की बात सामने आई. दोनों को एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रीडर और संविदा कर्मी 35 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए.

Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने लाखेरी एसडीएम ऑफिस (Lakheri SDM Office) में बड़ी कार्रवाई की है. भारतमाला प्रोजेक्ट (Bharatmala Project) के तहत कोर्ट से जमीन का फैसला किसान के पक्ष में कराने के नाम पर 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी. गुरुवार को पहली किस्त के तौर पर जैसे ही 35 हजार रुपये लिए गए, एसीबी ने दोनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया.

50 हजार की घूस मांगी थी

दरअसल, लबान गांव के एक किसान की जमीन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के लिए अधिग्रहित की गई थी. मुआवजे को लेकर मामला एसडीएम कोर्ट में गया, जहां फैसला तो किसान के हक में हो गया, लेकिन लाखेरी एसडीएम का तबादला होने के कारण उसे लिखा नहीं गया. इसी का फायदा उठाकर एसडीएम के रीडर करणवीर और संविदा कर्मचारी ने किसान से 50 हजार की घूस मांगी.

पहली किस्त में मांगे 35 हजार रुपये

पीड़ित किसान ने पूरे मामले की जानकारी बूंदी ACB को दी. टीम ने योजना बनाकर पहले किस्त में 35 हजार रुपये देने की बात तय की. गुरुवार को जैसे ही पैसे दिए गए, एसीबी टीम ने दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. कार्रवाई के बाद SDM ऑफिस में हड़कंप मच गया. फिलहाल ACB की टीम पूछताछ कर रही है और इस मामले में और भी खुलासे होने की उम्मीद है.

लबान गांव में एक्सप्रेसवे का प्रवेश द्वार

जानकारी के अनुसार, मुंबई से दिल्ली होते हुए एक्सप्रेस हाईवे का निर्माण मध्य प्रदेश के भोपाल तक किया जा रहा है. बूंदी जिले में इस एक्सप्रेसवे का प्रवेश द्वार लबान गांव में ही है. इस वजह से गांव के कई किसानों की भूमि को प्रशासन ने अधिग्रहण किया था. भूमि के बदले मुआवजा राशि किसानों को लाखेरी एसडीएम कार्यालय में खातेदारी भूमिका रिकॉर्ड जमा करने पर मिलनी थी. लेकिन लबान गांव के किसान द्वारा मुआवजे को लेकर प्रशासन की सहमति नहीं बनने से कोर्ट में मामला विचाराधीन चल रहा था.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- ₹50 हजार में मिल रहा मोबाइल? कैदी ने जेलर पर लगाए गंभीर आरोप, CM को दो बार यहीं से मिली थी धमकी

यह VIDEO भी देखें