Rajasthan Road Accident: राजस्थान के निम्बाहेड़ा-नीमच फोरलेन पर बांघरेड़ा चौराहे के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने नियंत्रण खोकर डिवाइडर पार किया और रॉन्ग साइड में जाकर सामने से आ रहे एक कंटेनर से टकरा गई. जानकारी के अनुसार सातों लोग उज्जैन से सांवलिया जी मंडफिया दर्शन करने जा रहे थे.
हादसे में 4 लोगों की मौत 3 घायल
स्कॉर्पियो में सवार 7 लोग उज्जैन के हिंगोरिया क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए, और चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में घायल तीन लोगों को तुरंत निम्बाहेड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने मौके पर पहुंकर सभी शवों को मोर्चरी में रखवाया.
कंटेनर छोड़कर भागा चालक
निम्बाहेड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को कब्जे में लिया गया. और हादसे की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में स्कॉर्पियो की अत्यधिक गति को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है. वहीं कंटेनर चालक कंटेनर छोड़कर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों और राहगीरों ने हादसे के बाद बचाव कार्य में मदद की. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
हादसों मृतकों के नाम
गौरव कुमार पिता जगदीश पवार हिंगोरिया उज्जैन
अनिल पिता रामचंद्र नरवल उज्जैन
राजा पिता हिंगोरिया उज्जैन
संजू देपानी पिता भाम्बी बदनावर खेड़ा उज्जैन
घायलों के नाम
दीपक पिता रमेश देपाल भाम्बी हिंगोरिया उज्जैन
योगेश पिता नीलेश भाम्बी हिंगोरिया उज्जैन
सुनील पिता प्रहलाद बलाई उज्जैन