विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2025

Rajasthan Acid Attack: सनकी दुकानदार ने पहले महिला को मारी रॉड, फिर मां-बेटे को तेजाब से झुलसाया

डीडवाना शहर के कुंजड़ पाड़ा क्षेत्र का है. जहां एक युवक के साथ मारपीट के बाद युवक और उसकी मां पर एसिड डालने का मामला सामने आया है.

Rajasthan Acid Attack: सनकी दुकानदार ने पहले महिला को मारी रॉड, फिर मां-बेटे को तेजाब से झुलसाया

Rajasthan Acid Attack: राजस्थान के डीडवाना शहर में एसिड अटैक का बड़ा मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक सनकी दुकानदार ने एक युवक के साथ पहले मारपीट की. वहीं बीच बचाव में युवक की मां आयी तो उसने महिला को रॉड से मारा. वहीं दुकानदार की सनक यही खत्म नहीं हुई उसने मां-बेटे पर तेजाब फेंक दिया. जिससे दोनों मां-बेटे बुरी तरह झुलस गए. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जबकि आरोपी दुकानदार को डिटेन किया है.

मामला डीडवाना शहर के कुंजड़ पाड़ा क्षेत्र का है. जहां एक युवक के साथ मारपीट के बाद युवक और उसकी मां पर एसिड डालने का मामला सामने आया है. दोनों को इलाज के लिए बांगड़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

क्या है पूरा मामला

एसिड में घायल युवक इरफान ने बताया कि वह अपनी गाड़ी से घर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान उसकी गाड़ी महेश सोनी नामक एक व्यक्ति की दुकान के पास रुक गई. दुकान के सामने गाड़ी रुकने से दुकानदार महेश सोनी उससे अनावश्यक विवाद करने लगा और गालियां देने लगा. इस बीच कहासुनी बढ़ने पर महेश ने इरफान के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के दौरान जब इरफान की मां सलमा बानो बीच बचाव की कोशिश करने लगी तो दुकानदार महेश ने सरिए (रॉड) से उसकी मां के सिर पर मारकर घायल कर दिया. इसी दौरान महेश अचानक तेजाब ले आया और दोनों मां बेटे पर तेजाब छिड़क दिया. इससे दोनों बुरी तरह झुलस गए.

घटना की सूचना मिलते ही थाना अधिकारी राजेंद्रसिंह कमांडो मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी प्राप्त की. थानाधिकारी ने बताया कि दोनों मां बेटे पर तेजाब के छींटे गिरने से वे झुलसे हैं, लेकिन दोनों की स्थिति सामान्य है. उन्होंने बताया कि महेश सोनी की दुकान पर पीड़ित इरफान ओर महेश के बीच मामूली कहासुनी के बाद झगड़ा हुआ था, जिसके कारण यह घटना हुई है. फिलहाल मां बेटे को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है. साथ ही आरोपित महेश सोनी उस को डिटेन कर लिया है.

यह भी पढ़ेंः धनकुबेर बनने में मास्टर माइंड निकला JDA इंजीनियर, पत्नी-बेटी, भाई और साले के साथ गिफ्ट का खेल

यह वीडियो भी देखेंः 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close