
ACB Raid JDA Engineer: राजस्थान की राजधानी जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) दो दिन से जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के इंजीनियर अविनाश शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. एसीबी की छापेमारी में अविनाश शर्मा के पास से अकूत संपत्ति मिली है. कई ठिकानों से लाखों के कैश, सोने, चांदी, करोड़ों के 100 से अधिक प्रॉपर्टी के पेपर एसीबी के हाथ लगे हैं. वहीं इंजीनियर अविनाश शर्मा खुद को धनकुबेर बनाने में मास्टर माइंड निकला. उसने संपत्ति अर्जित करने में बेटी-पत्नी और भाई के नाम पर गिफ्ट-गिफ्ट का बड़ा खेल रचा था.
अविनाश शर्मा के ठिकानों से बीते 11 मार्च को 13 लाख रुपये की नकदी, 140 ग्राम सोने और 500 ग्राम चांदी के आभूषण मिले हैं.शेयर मार्केट में 1 करोड़ 34 लाख रुपये निवेश, परिवार के कुल 7 बैंक खातों में करीब 30 लाख से अधिक रुपये, 100 से अधिक संपत्तियों के दस्तावेज और दो बैंक लॉकर के बारे में भी पता चला था. वहीं अब बैंक लॉकर को खुलवाया गया है.
लॉकर में क्या मिला
अविनाश शर्मा से जुड़े दो बैंक लॉकर को एसीबी ने खुलवाया है. जिसमें एक लॉकर में 2 लाख 63 हजार 970 रुपए की राशि मिली. जबकि दूसरा लॉकर खाली मिला है.
इंजीनियर ने कहां-कहां किया गड़बड़
अब तक की जांच में यह साफ हुआ है कि अविनाश शर्मा ने कॉपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी, भूमि डेवलपर्स को फायदा पहुंचाया. उनके मुताबिक कई नई कॉलोनियों के नक्शे तैयार कराए, सड़क निर्माण के लिए मनचाही जगह चुनी, जिससे इन डेवलपर्स की खरीदी हुई प्लॉट की कीमत कई गुणा बढ़ी. इसके एवज में उन्होंने रिंग रोड प्रोजेक्ट एवं अन्य नई विकसित हो रहे इलाकों में परिजनों के नाम पर संपत्ति इकट्ठा की. रिश्वत के रूप में रियल एस्टेट कारोबारियों से करोड़ों की प्रॉपर्टी लाखों में खरीदी थी.
आय से अधिक संपत्ति इकट्ठा की
अविनाश शर्मा ने 6 करोड़ 61 लाख 73 हजार 219 रुपए की संपत्ति खरीदी. बेटियों की पढ़ाई और अन्य मद में 2 करोड़ 11 लाख 57 हजार 266 रुपए खर्च किए. यानी कुल खर्च 8 करोड़ 73 लाख 30 हजार 485 रुपए हैं, जबकि अविनाश शर्मा की कुल आय अब तक सिर्फ 2 करोड़ 47 लाख 39 हजार 434 ही है.
अविनाश शर्मा का गिफ्ट खेल
अविनाश शर्मा ने पहले परिजनों के नाम संपत्ति खरीदी इसके बाद उस संपत्ति को गिफ्ट के रूप में अपने नाम कराया. अपने भाई नवीन शर्मा के नाम दो प्लॉट खरीदे फिर अपने नाम करवा लिया. भाई नवीन शर्मा ने अविनाश शर्मा की पत्नी को सांगानेर में 262 वर्गगज प्लॉट 2013 में गिफ्ट किया. पत्नी कल्पना शर्मा ने 2021 में जमीन बेच दी. नवीन ने गोविंद नगर में 222.95 वर्ग मीटर प्लॉट 2008 में खरीदा, 2013 में अविनाश शर्मा को गिफ्ट कर दिया. हिम्मत नगर का आवास भी भाई के नाम पर है, यह प्लॉट भी नवीन शर्मा के नाम है. बता दें, नवीन शर्मा कई साल से दुबई में रह रहा है और अविनाश ने उसके नाम कई संपत्ति इकट्ठा की है.
अविनाश के साले ऋषि शर्मा के नाम से भी 2019 में 555.55 वर्ग गज जमीन खरीदी जिसे बेटी स्तुति शर्मा को गिफ्ट कर दी. ऋषि शर्मा ने सांगानेर इलाके में 3 कमर्शियल प्लॉट 2010 में खरीदे और 2024 में उसकी पॉवर ऑफ अटॉर्नी अविनाश शर्मा की पत्नी को दे दी. अविनाश शर्मा ने अपनी मां के नाम पर 9 संपत्तियां ख़रीदीं, इनकी वसीयत अविनाश शर्मा की बेटी स्तुति शर्मा के नाम पर थी. 2020 में मां के निधन के बाद सारी संपत्ति बेटी और अपने नाम रजिस्टर करा ली.
अविनाश शर्मा ने एक रियल एस्टेट कारोबारी से 15 संपत्तियां खरीदी लेकिन इसे अपने आईपीआर में नहीं दर्शाया. कारोबारी लक्ष्मण चौधरी के बैंक खातों में अविनाश शर्मा के खाते में भारी पैमाने पर ट्रांजेक्शन हुआ है. एसीबी की टीम उस कारोबारी के ठिकानों पर भी पहुंची है.
यह भी पढ़ेंः खाटूश्यामजी मेले में टैंपो में लगी आग, सवार थे 25 श्रद्धालु... फोटो खिंचवाने से बची जान
यह वीडियो भी देखेंः